अब रोजगार सहायक भी जाएंगे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर,3 सूत्री मांगों को लेकर बैठेंगे सचिवों के साथ

अब रोजगार सहायक भी जाएंगे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर,3 सूत्री मांगों को लेकर बैठेंगे सचिवों के साथ
सुखनंदन कश्यप, 29.12.2020
कोरबा (करतला)- पटवारीओ, पंचायत सचिवों के बाद अब रोजगार सहायक भी हड़ताल में जाने की तैयारियों में जुट गया है, छत्तीसगढ़ ग्राम रोजगार सहायक संघ ने पंचायत व ग्रामीण विकास मंत्री टी एस सिंह देव को पत्र लिखकर अपनी मंशा से अवगत करा दिया है, पंचायत सचिवों की तरह रोजगार सहायक भी नियमितीकरण की मांग कर रहे हैं, उनका कहना है कि सरकार उन्हें भी नियमित कर उनके ग्रेड पे का निर्धारण करें, मंत्री को दिए गए ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि वह पिछले 14 सालों से मनरेगा सहित शासन के विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन में अपना महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं, चुनाव के पूर्व सरकार ने उनके मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया था, लेकिन सरकार बने 2 वर्ष गुजर गए लेकिन उन पर मांगों को पूरा करना तो दूर उस पर विचार करना भी मुनासिब नहीं समझा गया, यही वजह है कि वह भी 3 सूत्रीय मांगों को लेकर सचिवों के साथ 30 दिसंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा रहे हैं।