
हरेन्द्र बघेल रायपुर। RAIPUR NEWS : राजधानी के कोतवाली थाने में भीषण आग लगने के कारण पार्किंग में रखी जब्ती वाहनों में आगजनी का खुलासा हो गया है, पुलिस ने आग लगाने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल बीते दिनों कोतवाली थाने में आग लग गई थी, जिसमे वहां राखी कई गाड़ियां जलकर राख हो गई, पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आग लगाने वाले आरोपी मंगल कौशिक नाम के शख्स को गिरफ्तार कर लिया है, बताया जा रहा है कि मंगल कौशिक ने ही 2017 में शहर के गोलबाजार थाना क्षेत्र के अंतर्गत रहमानिया चौक के करीब तुलसी लॉज में आग लगाया था, जिसमे जलकर 4 लोगों की मौत हो गई थी। आरोपी मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है।
