
हरेन्द्र बघेल रायपुर। 5127 Crore Rice Scam Allegation: पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ में केंद्र सरकार द्वारा कोरोना महामारी के समय से भेजे जा रहे चावल वितरण में अनियमितता का आरोप लगाया है। उन्होंने राज्य सरकार पर इसे लेकर 5127 करोड़ रूपए के घोटाले का आरोप लगाया है। साथ ही केंद्रीय खाद्य मंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखकर उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।
पत्र में डॉ. रमन ने दिया ब्यौरा
पत्र में उन्होंने कहा है कि, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत कोरोना काल में हर गरीब परिवार को 5 किलो अतिरिक्त चावल देने के लिए केंद्र सरकार द्वारा राज्य को प्रति माह 11 लाख 53 हजार 380 क्विंटल चांवल दिया जा रहा है।
कोरोना काल में प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी गरीबों के लिए चावल भेजते रहे और छ:ग के लुटेरे दाऊ @bhupeshbaghel ने गरीब जनता के मुंह का निवाला छीनकर ₹5000 करोड़ का गबन कर लिया।
आज केन्द्रीय खाद्य मंत्री श्री @PiyushGoyal को पत्र लिखकर इस मामले की जांच के लिए आग्रह किया है। pic.twitter.com/vxEJ2VODSP
— Dr Raman Singh (@drramansingh) April 12, 2023
इस तरह अप्रैल 2020 से दिसंबर 2022 तक 3 करोड़ 80 लाख 61 हजार 540 क्विंटल चावल दिया गया लेकिन राज्य सरकार ने 2 करोड़ 29 लाख 80 हजार 711 क्विंटल चावल आबंटित किया। 1 करोड़ 50 लाख 80 हजार 829 क्विंटल चावल वितरण नहीं किया जिसका बाजार मुल्य 3400 रूपए प्रति क्विंटल के अनुसार 5127 करोड़ रुपए है। डॉ. रमन सिंह ने इस चावल में 5127 करोड़ के भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। साथ ही केंद्रीय मंत्री से जांच की मांग की है।