
छत्तीसगढ़ प्रदेश रेडियोग्राफर प्रकोष्ठ संबंध छ. ग. प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ द्वारा विभिन्न मांगो को लेकर स्वास्थ्यमंत्री से किये सौजन्य मुलाक़ात
रायपुर : छत्तीसगढ़ प्रदेश रेडियोग्राफर प्रकोष्ठ संबंध छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ श्री संतोष कुमार देवांगन प्रांतीय संयोजक रेडियोग्राफर प्रकोष्ठ के द्वारा , अत्यधिक संवेदनशील रेडिएशन खतरनाक क्षेत्र में कार्यरत रेडियोग्राफर/ रेडियोथैरेपी टेक्नीशियन की अति आवश्यक मांगों रेडिएशन भत्ता, पदोन्नति क्रम, पदनाम परिवर्तन, रेडिएशन अवकाश, पदों की संख्या में वृद्धि, चार स्तरीय समय मान वेतनमान को पूर्ण करने हेतु पुनः माननीय स्वास्थ्य मंत्री , मुख्य सचिव, सचिव स्वास्थ ,संचालक स्वास्थ्य सेवाएं एवं चिकित्सा शिक्षा तथा संयुक्त संचालक भारती चंद्राकर मैडम जी से पुनः साक्षात मुलाकात वार्तालाप पत्राचार किया गया.
साथ में श्री नंदकिशोर भांडेकर जी सचिव,श्री अशोक नाग जी बस्तर संभागीय संयोजक, श्री मिनेश जी कार्यकारिणी श्री दीनबंधु साहू जी रायपुर संयोजक, श्री हरि जी भी उपस्थित थे.