छत्तीसगढ़
क्षय रोग मुक्त हेतु निकाली गई रैली

के पी पटेल भटगांव —शासकीय कन्या मिडिल स्कूल के छात्राओं द्वारा नगर में स्वास्थ्य विभाग की ओर से लोंगों को जागरूक करने विश्व क्षय दिवस मनाया गया और टीबी जैसे बीमारी को मुक्त करने शपथ दिलाया गया।
इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग की टीम व स्कूली छात्र-छात्राओं ने रैली निकालकर टीबी मुक्त करने व टीबी जैसे बीमारी से ग्रसित लोंगों के प्रति भेदभाव खत्म करने शपथ लिया साथ ही साथ क्षय रोग की लक्षण व उनके ईलाज को लेकर भी लोंगों को जागरूक किया गया। वहीं रैली बस स्टैंड में स्थित लोंगों को जागरूक करते हुए पुनः विद्यालय परिसर पहुँचा । भ्रमण के दौरान चौक चौराहों में भारत से टीबी मुक्त करने हेतु नारे लगाए गये साथ ही लोंगों को भी टीबी से मुक्त करने शपथ दिलाया गया.