साईं न्यू पब्लिक स्कूल चुरेला में वार्षिक उत्सव का आयोजन, स्कूल के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम मे एक से बढ़कर एक प्रस्तुति

साईं न्यू पब्लिक स्कूल चुरेला में वार्षिक उत्सव का आयोजन
स्कूल के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम मे एक से बढ़कर एक प्रस्तुति
भटगांव । साईं न्यू पब्लिक इंग्लिश मीडियम स्कूल चुरेला में वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया। वार्षिक उत्सव का शुभारंभ कार्य क्रम के मुख्य अतिथि कविता प्राण लहरे जिला सदस्य बलौदाबाजार द्वारा दीप प्रज्ज्वलित एवं सरस्वती देवी माँ का पूजन अर्चन कर किया गया। तत पश्चात स्कूली बच्चों ने सांकृतिक कार्यक्रम मे एक से बढ़कर एक डांस, नाटक एवं गीत की प्रस्तुति किये.
वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में पालको सहित ग्रामवासी हजारों की संख्या में पहुंचे और रात्रि 10 बजे तक कार्यक्रम का खूब आनंद लिये. .स्कूली बच्चों ने छत्तीसगढ़ि गीत , सुवा ,पंथी, राउत नाचा सहित भारतीय संस्कृति पर आधारित देश भक्ति गीतों पर अपनी मनमोहक प्रस्तुति की. जहाँ उपस्थित अतिथियों एवं लोगों ने कार्यक्रम देखकर मन्त्र मुग्ध हो गए।
वार्षिक उत्सव के मुख्य अतिथि कविता प्राण लहरे जिला पंचायत सदस्य बलौदाबाजार ने कहा कि इस तरह की आयोजनों से बच्चो में समुचित विकास होता है और यह मंच बच्चों मे उसके एक्स्ट्रा टैलेंट प्रस्तुत करने का एक माध्यम है. वहीं इस सफल आयोजन के लिए शाला परिवार को बधाई भी दिये.
कार्य क्रम विशिष्ट अतिथि राहुल शर्मा एस बी आई भटगांव केशियर ने लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि स्कूलों की मंचो से ही बच्चो का मनो विकास होता है। इस सफल कार्यक्रम में पूरे स्टाफ का विशेष योगदान रहा है। इसके लिए पूरे स्टाफ बधाई के पात्र हैं।
वहीं स्कूल के चैयरमेन अरुण यादव एवं डायरेक्टर नमिता यादव इस कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु सहयोग के लिए सभी अतिथियों एवं स्टॉफ व बच्चों का आभार जताये.
वार्षिक उत्सव में विशिष्ट अतिथि राहुल शर्मा बैंक केशियर एस बी आई भटगांव, धर्मेंद्र साहू अध्यक्ष श्रमजीवी पत्रकार संघ भटगांव हरिभूमि संवादडाता , योगेश केशरवानी सचिव पत्रकार संघ सारंगढ़ टाइम्स व लाइव टुडे संवाददाता, युवा पत्रकार के पी पटेल अमृत सन्देश, छत्तीसगढ़ वॉच एवं प्रज्ञा न्यूज़ 24 छत्तीसगढ़ चैनल के एडिटर सहित पालको ने उपस्थित होकर बच्चों का उत्साह वर्धन भी किये।
कार्यक्रम के सफल आयोजन मे स्कूल के चैयरमेन अरुण यादव, डायरेक्टर नमिता यादव, हेड मास्टर शांति केवट , स्कूल समिति के अध्यक्ष यशबंत यादव, शिक्षको मे पूर्णिमा साहू, संजय कुम्हार, जैकी महानंदा, आंचल कुर्रे, फुलेश कुर्रे, सुमित्रा यादव, लक्ष्मी नारायण साहू इत्यादि स्टॉफ का विशेष सहयोग रहा.वहीं मंच का भव्य संचालन रमेश विभार सर ने किया.
विज्ञापन –