
बलरामपुर। झारखंड( jharkhand) की सीमा से लगे बलरामपुर जिले के सामरी के बरडीह गांव से लगे जंगल में नक्सलियों द्वारा छिपाकर लगाई आईईडी( ID) सीआरपीएफ( CRPF) की टीम ने बरामद की है। विस्फोटक के अलावा लंबा तार और कई डिब्बे मिले हैं।
विस्फोटक बरामद करने में सीआरपीएफ के स्नीफर डॉग की महत्वपूर्ण भूमिका रही। टीम के साथ डॉग( dog) भी चल रहा था। सीआरपीएफ के अनुसार पिछले कुछ दिनों से मुखबिर से पता चल रहा था कि सीमावर्ती इलाके बारडीह के जंगल में नक्सलियों ने आईईडी लगाई है।
सीआरपीएफ 62वीं वाहिनी के ए 62 कंपनी के कमांडेंट
सीआरपीएफ 62वीं वाहिनी के ए 62 कंपनी के कमांडेंट प्रमोद कुमार सिंह के निर्देशन में टीम पेट्रोलिंग ( team petroling)पर निकली। टीम के साथ स्नीफर डॉग भी था। जंगल में डॉग एक जगह अचानक रुक गया। तलाशी ली तो उस जगह आईईडी मिली।