छत्तीसगढ़जांजगीर चाम्पा
72 लाख भुगतान मामलाः पुलिस ने कम्प्यूटर ऑपरेटर, स्कूल संचालक और बाबू को किया गिरफ्तार…

वीरेन्द्र जायसवाल जांजगीर चांपा। जांजगीर चांपा के शिक्षा विभाग में हुए 72 लाख रूपए से अधिक के घोटाले मामले में शिकायत के बाद पुलिस ने शिक्षा विभाग के बाबू, कम्प्यूटर ऑपरेटर और स्कूल संचालक को गिरफ्तार कर लिया है। इन्हें निजी स्कूल को शिक्षा के अधिकार के तहत 72 लाख के भुगतान मामले में गिरफ्तार किया है।
जिला शिक्षा अधिकारी ने कोतवाली थाने में इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। शिकायत दर्ज होने के बाद इस मामले में कार्रवाई करते हुए जांजगीर चांपा पुलिस ने तीनों को शिवनंद राठौर शिक्षा का अधिकार खंड प्रभारी लिपिक, विकास कुमार साहू सहायक ग्रेड ०२ और मयूर कान्वेंट स्कूल के संचालक राजेंद्र मौर्य को रात में ही गिरफ्तार कर लिया। तीनों के खिलाफ कोतवाली थाने में 420, 409, 34 के तहत अपराध दर्ज किया गया है।