नगर के ट्रैफ़िक को सुव्यवस्थित करने एवं अन्य विषयों पर चर्चा हेतु अधिकारीयों एवं सभी संगठन के बीच आवश्यक बैठक सम्पन्न
नगर के ट्रैफ़िक को सुव्यवस्थित करने एवं अन्य विषयों चर्चा पर हेतु अधिकारीयों एवं सभी संगठन के बीच आवश्यक बैठक सम्पन्न
व्यापारी संघ, पत्रकार संघ, नगर विकास मंच, थाना प्रभारी, तहसीलदार, CMO, पार्षद, अध्यक्ष व उपाध्यक्ष रहें उपस्थित
भटगांव : नगर पंचायत भटगांव मे नगर के ट्रैफ़िक व्यवस्था, तालाब की सफाई, चौक चौराहो मे cctv, नाली सफाई, नाली निर्माण इत्यादि विषयों मे कल दिनांक 30 जनवरी को चर्चा परिचर्चा एवं निर्णय लेने के लिये अधिकारीयों एवं सभी संगठन के बीच आवश्यक बैठक किया गया जहाँ सर्व सम्मति से गौरव पथ के ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने हेतु सभी से सहयोग करने की सलाह दिये है जिससे नगरीय निकाय एवं पुलिस द्वारा बिना प्रशासनिक कार्यवाही के यह सम्भव हो सके.
वहीं बस स्टैंड मे वाटर एटीएम को अन्यत्र स्थापित करने के लिये आगे की कार्रवाही भी हो चूका है जो जल्द ही वहां से हटा दिये जायेंगे.
वहीं बस स्टैंड मे सर्व सुविधा युक्त सुलभ शौचालय का निर्माण के लिये सहमति बनाई गई तथा पायल मेडिकल और नयना मेडिकल के बीच मे छूटे रश्ते पर जल्द ही नाली निर्माण भी किया जायेगा जहाँ गन्दगी नहीं होगी.
बैठक मे प्रमुख रूप से व्यापारी संघ, पत्रकार संघ, नगर विकास मंच, थाना प्रभारी, तहसीलदार, CMO, पार्षद, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे.