खेलकूदमुख्य खबरलोकप्रिय

नगर भटगांव में रात्रि कालीन पालस्टिक बाल सिक्स साइड क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज, पत्रकार संघ एवं टाइगर फोर्टी प्लस टीम के रोमांचक टेस्ट मैच के साथ प्रतियोगिता का शुभारम्भ

नगर भटगांव में रात्रि कालीन पालस्टिक बाल सिक्स साइड क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज…

पत्रकार संघ एवं टाइगर फोर्टी प्लस टीम के रोमांचक टेस्ट मैच के साथ प्रतियोगिता का शुभारम्भ

भटगांव : नगर भटगांव मे पहली बार रात्रिकालीन प्लास्टिक बाल सिक्स साइड क्रिकेट का आगाज छोटू दादा स्टेडियम में नगर भटगांव के उपाध्यक्ष प्रवेश दुबे एवम व्यापारी संघ के अध्यक्ष प्रदीप देवांगन ने फीता काट कर की.

यह प्रतियोगिता 22 जनवरी से प्रारंभ हो गया है और खिलाड़ियों का एंट्री अभी भी जारी है। उद्घाटन के के पश्चात प्रतियोगिता का पहला मैच 6 ओवर का 6 खिलाड़ियों के द्वारा टेस्ट मैच खेला गया जहाँ श्रमजीवी पत्रकार संघ भटगांव एवम टाइगर फोर्टी प्लस के मध्य खेला गया जिसमे पत्रकार संघ विजयी रहे।

विज्ञापन –

पत्रकारों में अध्यक्ष धर्मेंद्र साहू, उपाध्यक्ष सहदेव सिदार, कोषाध्यक्ष रुपनारायण सिंह ठाकुर, सचिव योगेश केशरवानी, रामदुलार साहू एवं के. पी. पटेल (खिलेश) तथा टाइगर फोर्टी प्लस के खिलाड़ियों में नगर पंचायत उपाध्यक्ष प्रवेश दुबे, रेवती पांडे, दिनेश साहू, बबलू सिंह बिसेन, ओमकार सिँह, भरत चंद्रा रहे. दोनों टीम का रोमांचक मैच रहा जहाँ 15-20 सालों के बाद पत्रकारों ने क्रिकेट खेला जहाँ सभी खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल किये.

विज्ञापन –

वहीं इस मैच में खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन के लिये पार्षद प्रतिनिधि संजीव गुड्डा साहू ने प्रत्येक छक्का पर 51/ रुपये तथा लगातार 3 छक्को पर शिक्षक खोलबहरा सिदार ने 500 / रुपये, तथा छेदी लाल साहू अध्यक्ष प्रा.कृषि शाख.समिति भटगांव द्वारा 100/ रुपये पुरुस्कार भी रखें गये थे जहाँ सहदेव सिदार ने 5 छक्को के साथ 500/ प्राप्त किये और टीम के बाकि खिलाड़ियों में रूप नारायण सिंह ठाकुर, धर्मेंद्र साहू, के. पी. पटेल, बबलू बिसेन भी चौके और छक्को पर 51-51 रुपये पुरुस्कार के रूप में प्राप्त किये. पत्रकार संघ विजेता टीम को नगर पंचायत उपाध्यक्ष प्रवेश दुबे व व्यापारी संघ के अध्यक्ष प्रदीप देवांगन द्वारा मैडल प्रदान करते हुए पत्रकार संघ को इस रोमांचक मैच और सहभागिता के लिये बधाई दिये.

इस मौके पर छेदी लाल साहू अध्यक्ष प्रा.कृषि शाख.समिति भटगांव ,त्रिलोक साहू अध्यक्ष प्रा.कृषि शाख.समिति जमगहन , रोहित सिदार , लिलोज वर्मा , बाबा खान, समीर रिजवी, सुरेंद्र पटेल, दिनेश साहू, ओमकार सिंह , रेवती रमण पांडेय, सहित आदि लोग सामिल रहे।

विज्ञापन –

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button