Uncategorized

मरवाही उपचुनाव के नौवें राउंड की गिनती खत्म،. कांग्रेस प्रत्याशी डॉ केके ध्रुव 37106, भाजपा प्रत्याशी डॉ गंभीर सिंह को 17119 वोट मिले हैं. नौवें राउंड के बाद कांग्रेस प्रत्याशी 19987 वोट से आगे चल रहे है

मरवाही उपचुनाव के नौवें राउंड की गिनती खत्म،. कांग्रेस प्रत्याशी डॉ केके ध्रुव 37106, भाजपा प्रत्याशी डॉ गंभीर सिंह को 17119 वोट मिले हैं. नौवें राउंड के बाद कांग्रेस प्रत्याशी 19987 वोट से आगे चल रहे है

By Admin.10.11.2020

गौरेला – मरवाही उपचुनाव के नौवें राउंड की गिनती खत्म हो गई है. कांग्रेस प्रत्याशी डॉ केके ध्रुव 37106, भाजपा प्रत्याशी डॉ गंभीर सिंह को 17119 वोट मिले हैं. नौवें राउंड के बाद कांग्रेस प्रत्याशी 19987 वोट से आगे चल रहे हैं. वहीं डाक मत पत्र में भी कांग्रेस प्रत्याशी केके ध्रुव 197 मत से आगे रहे. डाक पत्र में ध्रुव 315 व गंभीर को 118 वोट मिले. मरवाही में कांग्रेस और भाजपा के बीच सीधा मुकाबला है.

राउंड वन

कांग्रेस- 4135

भाजपा- 2375

नोटा- 139

कांग्रेस प्रत्याशी 1760 वोटों से आगे

दूसरा राउंड

कांग्रेस – 8520

भाजपा- 4856

गोंगपा- 744

नोटा- 310

दूसरे राउंड की गिनती में कांग्रेस 3664 मतों से आगे

तीसरा राउंड

कांग्रेस – 12971

भाजपा- 6534

गोंगपा-

नोटा-

तीसरे राउंड में कांग्रेस 6442 वोट से आगे

चौथा राउंड

कांग्रेस – 4993

भाजपा- 1711

गोंगपा-

नोटा-

चौथे राउंड के बाद कांग्रेस प्रत्याशी डॉ के के धुव्र कुल 9724 वोट से आगे.

पांचवां राउंड

कांग्रेस – 23433

भाजपा- 9529

गोंगपा- 1706

नोटा- 660

पांचवें राउंड की मतगणना के बाद कांग्रेस के प्रत्याशी डॉ के के ध्रुव 13094 वोटो से आगे

छठवां राउंड

कांग्रेस- 26183

भाजपा- 11507

गोंगपा- 360

नोटा-233

छठवें राउंड तक गिनती में कांग्रेस 14676 मतों से आगे

सातवां राउंड

कांग्रेस- 30064

भाजपा- 12674

गोंगपा- 865

नोटा- 166

सातवें राउंड तक गिनती में कांग्रेस 17390 मतों से आगे

आठवां राउंड

कांग्रेस- 34771

भाजपा- 15012

गोंगपा- 307

नोटा- 191

आठवें राउंड तक गिनती में कांग्रेस 15012 मतों से आगे

नौवा राउंड

डॉ. के के ध्रुव (कांग्रेस)- 37106

डॉ. गंभीर सिंह (बीजेपी)- 17119
रितु पेन्द्राम (गोंगापा)- 3592

नोटा- 1690

डॉ. के. के. ध्रुव (कांग्रेस) 19987 मतों से आगे

ये 8 प्रत्याशी हैं मैदान में

मरवाही उपचुनाव के लिए मैदान में बीजेपी-कांग्रेस सहित कुल 8 प्रत्याशी मैदान में हैं. कांग्रेस के डॉ. केके ध्रुव, भाजपा से डॉ.गंभीर सिंह, रागोपा से उर्मिला मार्को, गोगोपा से रितु पेन्द्राम, अम्बेडकर राइट पार्टी से पुष्प कोरचे, भारतीय ट्राइबल पार्टी से वीर सिंह नागेश, भारतीय सर्वजन हिताय पार्टी से लक्ष्मण पोर्ते, निर्दलीय सोनमती सलाम शामिल हैं.

दरअसल, मरवाही उपचुनाव के लिए 3 नवंबर को वोटिंग की गई थी. कुल 77.89 प्रतिशत वोटिंग हुई. निर्वाचन कार्यालय के मुताबिक, 79. 69 फीसदी पुरुष और 76.20 फीसदी महिलाओं ने मतदान किया. वहीं 75 प्रतिशत थर्ड जेंडर ने वोटिंग की.

286 मतदान केंद्रों में कुल पड़े 148986 मतों की गणना शुरू हो गई है. मतगणना के लिए चार हॉल तैयार किए गए हैं. पहले पोस्टल बैलेट गिने जा रहे हैं. उस हाल में तीन टेबल बनाए गए हैं. वहीं ईवीएम मशीनों की गणना के लिए 6 – 4- 4 की संख्या में कुल 14 टेबल होंगे जिनमें 21 राउंड में गिनती की जाएगी. अंतिम राउंड आंशिक होगा. वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन काफी चौकस है. कोरोना काल को देखते हुए मतगणना में भाग लेने वाले सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ ईवीएम मशीन उठाने वाले कर्मियों को भी ग्लब्स और मास्क दिए गए.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button