छत्तीसगढ़महासमुंद

सीएम भूपेश ने किया सर्वसुविधायुक्त थाने का लोकार्पण, सरायपाली में अंतर्राज्यीय बस स्टैंड बनाने की घोषणा

धनंजय पटेल महासमुंद. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट-मुलाकात के लिए महासमुंद जिले के सरायपाली विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बलौदा पहुंचे. जहां जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने उनका आत्मीय स्वागत किया. वहीं स्थानीय लोगों ने सूत की माला पहनाकर सीएम का स्वागत किया. इस दौरान गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, बसना विधायक देवेन्द्र बहादुर सिंह, सरायपाली विधायक किस्मतलाल नंद, महासमुंद विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर भी उपस्थित रहे.

हेलीपैड पर स्कूली बच्चों को देखकर मुख्यमंत्री उनके पास गए और बच्चों से बात कर उनके स्कूल और वहां की सुविधाओं के बारे में जानकारी ली. इसके बाद मुख्यमंत्री नवनिर्मित बलौदा थाना के लोकार्पण के लिए पहुंच. थाना बलौदा में छतीसगढ़ महतारी की पूजा-अर्चना कर उन्होंने रोजनामचा भी दर्ज किया. सीएम ने 1.97 करोड़ की लागत से बने सर्वसुविधायुक्त नवनिर्मित थाने के लोकार्पण के पश्चात थाना परिसर में कदम्ब का पौधा भी लगाया.

सीएम बघेल ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज बलौदा आया हूं, यहां अधिकारी हैं, जनप्रतिनिधि हैं जो आपके लिए यहां आए हैं. उन्होंने पैरादान की अपील करते हुए कहा कि धान काटने का समय है आप सभी पैरादान कीजिए ये महादान है. उन्होंने कहा कि जनता के हित में योजनाएं बनाई गई हैं. लोगों को लाभ मिल रहा है.हमने 2500 रुपये में धान खरीदा लेकिन केंद्र सरकार ने अड़ंगा लगाया, फिर हमने राजीव गांधी किसान न्याय योजना शुरू की. इस बीच टेंगनापाली में रहने वाली रेखा नाम की महिला ने मुख्यमंत्री को बताया कि राशनकार्ड बना है. राशन समय से मिल रहा है. रेखा ने मुख्यमंत्री से गौठान में पानी की सुविधा और फेंसिंग की मांग की. जिसे सुनकर मुख्यमंत्री ने तत्काल बोर कराने की घोषणा की.

संतराम अंचल ग्राम तिसड़ी ने भेंट-मुलाकात में बताया कि 1 लाख का कर्ज माफ हो गया है. न्याय योजना से तीन किस्त में पैसा मिला है, मैने पैसे को खेती में लगाया है और बच्चों की पढ़ाई में खर्च किया हूं.

देवराज बारिक ने बताया कि 56 क्विंटल गोबर बेचा है और 10 हजार रुपये मिले हैं. इन पैसों को बच्चों की पढ़ाई में खर्च कर रहा हूं. मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि हाट बाजार क्लीनिक योजना का ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभ लेना चाहिए. इससे बेहतर इलाज होता है और पैसे भी नहीं लगते हैं. सीएम भूपेश बघेल से बात करते हुए मायाराम ने अपने इलाज के लिए आ रही समस्या से अवगत कराया, जिसे सुनकर मुख्यमंत्री ने कलेक्टर को इलाज कराने के निर्देश दिए हैं.

शंकरलाल भोई ने तीसरे बच्चे के जाति प्रमाणपत्र ना बन पाने की तकलीफ बताई, बताया कि उस रिकॉर्ड से दो बच्चों का बना है लेकिन तीसरे बच्चे का नहीं. इस पर मुख्यमंत्री ने एसडीएम के प्रति नाराजगी जताते हुए कलेक्टर को जांच कर दो दिन में जाति प्रमाणपत्र बनाने के निर्देश दिए. पद्मलोचन रावत ने मुख्यमंत्री को बताया कि पिछड़ा वर्ग का प्रमाण पत्र नहीं मिल रहा है. इस पर मुख्यमंत्री ने जाति प्रमाणपत्र बनवाने के निर्देश अधिकारी को दिए. भेंट-मुलाकात में मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ में हर ब्लॉक में दो-दो रुरल इंडस्ट्रियल पार्क बनेंगे. मुख्यमंत्री ने रोजगार के नए अवसर बनाने की बात कही. उन्होंने शिक्षा और स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी लोगों को दी.

मुख्यमंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना से 20 लाख रुपए तक का इलाज करा सकते हैं. लोगों से योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा महासमुंद जिले के सरायपाली विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बलौदा में आयोजित भेंट-मुलाकात में की गई घोषणाएं :

  • शिशुपाल पर्वत को पर्यटन स्थल घोषित किया जायेगा.
  • बलौदा कॉलेज परिसर में बाउंड्री वॉल का निर्माण करवाया जायेगा.
  • भदरा तालाब का गहरीकरण करवाया जायेगा.
  • बलौदा में ग्रामीण हाट बाजार का उन्नयन किया जायेगा.
  • सुरंगी नदी पर एनीकेट निर्माण करवाया जायेगा.
  • सरायपाली में अंतर्राज्यीय बस स्टैंड का निर्माण किया जायेगा.
  • सरायपाली नगर में हर घर में नल जल पहुंचाया जायेगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!