
हरेन्द्र बघेल रायपुर. बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिली है. बिजली वितरण कंपनी ने निर्देश जारी कर अतिरिक्त सुरक्षा निधि भुगतान पर फिलहाल रोक लगा दी है. इससे 3.42 लाख घरेलू उपभोक्ताओं को राहत मिली है. सामान्य श्रेणी के उपभोक्ताओं को अब अतिरिक्त राशि नहीं देना होगा. बीपीएल श्रेणी में आने वाले उपभोक्ता जो अब सामान्य श्रेणी के उपभोक्ता हो गए हैं उनके बिल में जोड़ी अतिरिक्त का राशि नहीं देना होगा.