
आप शायद इस बात अंदाजा आप यह वायरल वीडियो देख कर लगा सकते हैं। वायरल वीडियो में ट्रेने के आने का उत्साह यात्रियों को देखने लायक हैं। यहां 9 घंटे लेट पहुंची ट्रेन का जोरदार स्वागत किया गया हैं।
दरशल बात ऐसी है कि 27 नवंबर को सुबह आने वाली ट्रेन, आधी रात प्लेटफॉर्म में दाखिल हुई। जिसके बाद यात्रियों ने शीटी मार के ट्रेन के स्वागत किया है। ट्रेन को देख यात्री वैसे ही उत्साहित हो रहे हैं,जैसे इलेक्शन में जीत कर नेता के घर वापस आने पर घर वाले होते हैं। वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि ट्रेन आधी रात प्लेटफॉर्म में दाखिल हो रही हैं।

ट्रेन ली पीली हेड लैंप को देख कर यात्रियों के मन में मानों सुबह का सूरज उग आया हो। ट्रेन के इंजन को देखते ही लोगों ने नाचना शुरू कर दिया । क्योंकि यह उनके यात्रा वाली ट्रेन थी।
सोशल मीडिया में वायरल हो रहे इस वीडियो में अब तक लगभग 8 हजार के आस पास व्यू मिल चुके हैं। इस वीडियो को कई लोगो ने रीट्वीट कर दिया है। लोगो ने कमाल के कमेंट से इस वीडियो को वायरल करने में बहोत मदद की हैं। किसी ने कहा कि आज से 3-4 साल पहले ये सब आम बात होती थी।
Our train got late by 9 hours. This is how people reacted when it arrived. pic.twitter.com/8jteVaA3iX
— Hardik Bonthu (@bonthu_hardik) November 27, 2022




