छत्तीसगढ़ कांग्रेस डेलीगेट्स की सूची जारी सुमित कुमार दास को किया शामिल
सुमित दास के शामिल होने पर पनिका समाज मे आई खुशी की लहर
बिलासपुर – छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रतिनिधि की आज जारी की गई सूची में प्रदेश के 310 नेताओं के नाम शामिल किया गया है जिसमे प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत कई दिग्गज मंत्रियों को भी डेलीगेट्स की सूची में शामिल किया गया है।
जारी आदेश के अनुसार डेलीगेट्स ही पीसीसी चीफ के चुनाव की स्थिति में वोट करेंगे बता दे कि सूची में सबसे ज्यादा विधायक और सांसदों के नाम शामिल है इसके अलावा निगम मंडल के पदाधिकारियों के कांग्रेस कमेटी के धमतरी नगरी ब्लॉक अध्यक्ष सुमित दास को शामिल किया गया । तो वही विधायक चन्द्र देव राय, मुद्रिका राय , घनश्याम मनहर को शामिल किया गया.
वहीं पीसीसी डेलीगेट्स की पहली बैठक 19 सितंबर को राजीव भवन में होगी। इसकी बैठक पीआरओ हुसैन दलवाई बैठक लेंगे।
सुमित दास का नाम शामिल होने से उनके समर्थकों में खुसी की लहर उमड़ पड़े है साथ ही, प्रकाश मानिकपुरी कांग्रेस कमेटी संयुक्त महामंत्री ,प्रदेश महासचिव मानिकपुरी पनिका समाज, सेवक दास दीवान मीडिया प्रभारी मानिकपुरी पनिका समाज युवा प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष गुलाब दीवान मानिकपुरी पनिका समाज , शीलवर्धन ताडिया , लोकेश मानिकपुरी , पुरुषोत्तम मानिकपुरी , नेमि दास , विजय दास, मनोज मानिकपुरी, संख्या में पनिका समाज सुमित दास को बधाई संदेश दिए साथ ही शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना भी किये ।