मनोरंजन/फ़िल्ममुख्य खबर

Brahmastra Advance Booking : ‘ब्रह्मास्त्र’ का चढ़ा जादू ! रिलीज से पहले ही दी ‘केजीएफ 2’ को टक्कर, भारत में होगी अब तक की सबसे बड़ी रिलीज

Brahmastra Advance Booking : ‘ब्रह्मास्त्र’ का चढ़ा जादू ! रिलीज से पहले ही दी ‘केजीएफ 2’ को टक्कर, भारत में होगी अब तक की सबसे बड़ी रिलीज

प्रज्ञा न्यूज़ डेस्क। Brahmastra Advance Booking हिंदी सिनेमा की सबसे बड़ी और मच अवेटिड फिल्म

‘ब्रह्मास्त्र’ (Brahmastra ) का पिछले काफी दिनों से दर्शकों के बीच बज बना हुआ है। अयान मुखर्जी (Ayan Mukerji) द्वारा निर्देशित इस फिल्म की रिलीज डेट जैसे-जैसे पास आती जा रही है, वैसे-वैसे लोगों के बीच इस फिल्म को देखने की उत्सुकता में भी वृद्धि हो रही है। आठ वर्षों की मेहनत के बाद आखिरकार अब अयान मुखर्जी की ‘ब्रह्मास्त्र’ सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। अगले हफ्ते 9 तारीख को रिलीज होने वाली इस फिल्म के लिए जहां कुछ दर्शक सुपर एक्साइटेड हैं, वहीं कुछ ऐसे भी हैं जो ‘ब्रह्मास्त्र’ को बायकॉट करने की मांग सोशल मीडिया पर उठा रहे हैं। लेकिन फिल्म की एडवांस बुकिंग के शुरुआती आंकड़ों से साफ हो गया है, रणबीर कपूर-आलिया भट्ट स्टारर इस फिल्म पर ‘बायकॉट’ ट्रेंड का कुछ खास असर नहीं पड़ रहा है। एडवांस बुकिंग रिपोर्ट से सबको चौंकाने के बाद अब फिल्म की रिलीज होने वाली स्क्रीन काउंट को लेकर एक और बड़ी खबर सामने आ रही है।

दुनिया भर में इतनी स्क्रीन्स पर रिलीज होगी ‘ब्रह्मास्त्र’

बीते दिन हैदराबाद में ‘ब्रह्मास्त्र’ के लिए एक भव्य प्री-रिलीज प्रोग्राम आयोजित किया गया था, लेकिन सुरक्षा कारणों से इसे रद्द कर दिया गया। हालांकि बाद में फिल्म की पूरी टीम ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए मीडिया से बातचीत की। इसमें एसएस राजामौली, जूनियर एनटीआर से लेकर करण जौहर और नागार्जुन तक मौजूद थे। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में फिल्म से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां भी साझा की गई। ‘ब्रह्मास्त्र’ में नंदी अस्त्र की अहम भूमिका निभाने वाले नागार्जुन अक्किनेनी ने फिल्म रिलीज होने वाली स्क्रीन्स की जानकारी दी। नागार्जुन ने बताया कि, ‘ब्रह्मास्त्र दुनिया भर में 8000 स्क्रीन्स पर रिलीज होने जा रही है। इसके साथ ही यह फिल्म हिंदी भाषा की सबसे बड़े पैमाने पर रिलीज होने वाली पहली मूवी बन गई है।’

भारत में इतना है स्क्रीन काउंट

मल्टीस्टारर फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ को दुनिया भर में 8000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया जा रहा है, जो किसी हिंदी फिल्म के लिए अब तक की सबसे बड़ी रिलीज होने वाली है। नागार्जुन ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा,’स्टार स्टूडियोज के बैनर तले बन रही फिल्म भारत में 5000 स्क्रीन और विदेशों में 3000 स्क्रीन्स पर रिलीज की जाएगी।’ फिल्म को मिल रहे इतने बज के साथ निर्माता पूरी कोशिश कर रहे हैं कि ‘ब्रह्मास्त्र’ दुनिया में कहीं भी, किसी के लिए भी आसानी से उपलब्ध हो। आपको बता दें ‘ब्रह्मास्त्र’ पूरी दुनिया में इतने बड़े स्तर पर रिलीज होने वाली दूसरी फिल्म है। इससे पहले प्रशांतनील द्वारा निर्देशित और रॉकिंग स्टार यश अभिनीत फिल्म ‘केजीएफ 2’ को 8000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था। ‘केजीएफ 2’ मूल रूप से दक्षिण भारतीय फिल्म थी, जो ‘ब्रह्मास्त्र’ को हिंदी भाषा में ऐसा कारनामा करने वाली पहली फिल्म बनाती है।

भारतीय पौराणिक शक्तियों की अनोखी कहानी

भारतीय पुराणों में छिपी अद्भुत अलौकिक शक्तियों को पेश करती यह मॉडर्न वर्ल्ड की कहानी को अब तक की सबसे महंगी भारतीय फिल्म बताया जा रहा है। ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट 1: शिवा’ में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन, नागार्जुन अक्किनेनी, मौनी रॉय मुख्य भूमिकाओं में हैं। इनके साथ ही शाहरुख खान भी फिल्म में कैमियो करते नजर आएंगे। फिल्म 9 सितंबर को रिलीज होने वाली है। भारत के 500 सिनेमा स्क्रीन के साथ भटगांव के श्रीमहल सिनेमा मे भी एक साथ दिखाई जाएगी.

विज्ञापन –

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button