
करियर पॉइंट नेशनल स्कूल भटगांव में भव्य तरीके से मनाया गया कृष्ण जन्मआष्ट्मी,
राधा कृष्ण के रूप में दिखे बच्चे, बच्चों ने फोड़े मटकी
भटगांव – नगर पंचायत भटगांव में संचालित करियर पॉइंट नेशनल स्कूल में कोरोना कॉल के बाद इस वर्ष पुनः सभी त्यौहार एवं पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. गुणवत्ता शिक्षा के साथ आज करियर पॉइंट नेशनल स्कूल भटगांव को 6 वर्ष हो गये हैं जो भटगांव सहित आसपास के 15 गॉवो के शिक्षित, गरीब एवं मध्यम वर्ग परिवार के बच्चों को कम फीस में अच्छी शिक्षा देते आ रहे हैं. 2 वर्ष में कोरोना कॉल के कारण शिक्षा में थोड़ी बहुत कमी हुई है लेकिन स्कूल द्वारा हर प्रयास करते हुए सभी बच्चों को अच्छा एजुकेशन के साथ सर्वांगीण विकास हेतु पूरा प्रयास किया गया.
वहीं इस वर्ष भी स्कूल प्रवेश उत्सव, अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस, छत्तीसगढ़ के प्रथम पर्व हरियाली पर्व को स्कूल में धूमधाम से मनाये. बच्चों में भारतीय संस्कृति एवं छत्तीसगढ़ की संस्कृति का प्रचार प्रसार करते कई परम्परा को जीवित रखने में सहयोग प्रदान कर रहे हैं .
इसी क्रम में स्कूल में आज कृष्ण जन्मआष्ट्मी को भी सभी छात्र एवं छात्राओं के बीच धूम धाम से मनाया गया.जहाँ राधा कृष्ण के रूप में बच्चे दिखे. राधा कृष्ण के पूजा अर्चना के बाद मटकी फोड़ कार्यक्रम बड़े हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न किया गया. जहाँ बच्चों ने कृष्ण बनकर मटकी को फोड़े. वहीं डायरेक्टर मैम एवं प्राचार्य सर ने राधा कृष्ण बने सभी बच्चों को पुरुस्कार देकर सम्मानित किये.
आज के कार्यक्रम में नर्सरी से 11 वीं तक के सभी छात्र छात्राओं ने अपना उपस्थिति देते हुए कार्यक्रम में भाग लिये जहाँ डायरेक्टर प्रियंका चौहान, प्राचार्य नरेश चौहान, सह प्राचार्य रमेश विभार, स्कूल समन्वयक खिलेश्वऱ पटेल, सुगोश सागर सर, प्रकाश नारंग सर, दयानन्द साहू सर, विश्वनाथ चौहान सर, प्रमोदिनी पटेल मैम, रजनी पुरैना, रश्मि देवांगन, चंचला साहू, संध्या साहू, वंदना साहू,, हेमलता पटेल, पूनम साहू, भावना देवांगन, मीनाक्षी साहू, चन्द्रिका कटकवार मैम, अंजली वैष्णव, भारती आदित्य, का विशेष सहयोग रहा.
विज्ञापन