बलौदा बाज़ारलोकप्रियस्वास्थ्य
कोविड 19 टीकाकरण महा अभियान के तहत बिलाईगढ़ ब्लाक में कुल आज 1400 लोगो को लगा टीका, 99 वर्ष की पिताम्बर साहू ने लगवाया टीका..

कोविड 19टीकाकरण महा अभियान के तहत बिलाईगढ़ ब्लाक में कुल आज 1400 लोगो को लगा टीका
99 वर्ष की पिताम्बर साहू ने लगवाया टीका..
विज्ञापन
भटगांव । कोविड 19 टीकाकरण अभियान के तहत आज बिलाईगढ़ ब्लाक मे लगभग 60 सेन्टर बनाये गये थे।
जिसमें कुल आज 1400 लोगो को टीका लगाये गये हैं। दरअसल कोविड 19 टीकाकरण अभियान कलेक्टर रजत बंसल के निर्देश पर विशेष टीकाकरण अभियान का आयोजन 17 अगस्त से ब्लाक में जारी है। और 17 अगस्त को 1650 सौ लोगो टीका लगे। एवं 18 अगस्त को 1400 सौ लोगो को टीका करण लगे जिसमें एक 99 वर्ष का वृद्धा व्यक्ति पिताम्बर साहू ग्राम छिर्रा ने भी टीका लगवाया।
इस विशेष टीकाकरण अभियान में अभी तक कुल 3050 लोगो को टीका लगाये जा चूके है। उक्त जानकारी विकास खण्ड चिकित्सका अधिकारी रोशन देवागन ने दी है।
विज्ञापन