छत्तीसगढ़मुख्य खबरलोकप्रिय

सावन का दूसरा सोमवार: छत्तीसगढ़ के शिवालयों में उमड़ा भक्तों का सैलाब, बोल-बम के नारों की गूंज, जलाभिषेक करने पहुंच रहे कांवड़िये…

रायपुर। पवित्र श्रावण मास के दूसरे सोमवार पर आज देशभर में बोल-बम और हर-हर महादेव की गूंज है. वहीं छत्तीसगढ़ के शिवालयों में भी शिवभक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा है. सभी शिव मंदिरों में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा हुआ है. श्रद्धालु दूर-दूर से भगवान शिव के दर्शन करने और जलाभिषेक करने मंदिरों में पहुंच रहे हैं. लगभग सभी जिलों में कांवड़ यात्राएं निकाली गई हैं. पूरा प्रदेश शिवमय हो चुका है.

सावन सोमवार और कामिका एकादशी का संयोग

बता दें, आज सावन सोमवार और कामिका एकादशी का खास संयोग भी है. ऐसे में महादेव और हरि की विशेष कृपा पाने के लिए श्रद्धालु पूरी श्रद्धा के साथ व्रत कर रहे हैं. इस दिन वृद्धि योग, ध्रुव योग, गौरी योग, सर्वार्थ सिद्धि योग और अमृत सिद्धि योग जैसे शुभ योग बन रहे हैं. ये योग भक्तों को सुख, समृद्धि और मनवांछित फल प्रदान करने वाले हैं. इस दिन शिव-पार्वती के साथ विष्णु-लक्ष्मी की पूजा करने से कई गुना पुण्य प्राप्ति की मान्यता है

अमरकंटक से भोरमदेव तक विधायक की 151 किमी की पैदल कांवड़ यात्रा

कवर्धा। सावन के दूसरे सोमवार पर पंडरिया विधायक भावना बोहरा शिवभक्ति में लीन दिखाई दीं. वे मध्यप्रदेश के अमरकंटक से नर्मदा जल लेकर 151 किलोमीटर की पैदल यात्रा पर निकली हैं. जंगल और पहाड़ों से होकर वे डोंगरिया जलेश्वर महादेव और भोरमदेव मंदिर में जलाभिषेक करेंगी. उनके साथ सैकड़ों शिवभक्त ‘हर-हर महादेव’ के जयघोष के साथ कांवड़ लेकर चल रहे हैं. श्रद्धालु पंचमुखी बूढ़ा महादेव और भोरमदेव बाबा को नर्मदा जल अर्पित करेंगे.

राजनांदगांव में विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने किया कांवड़ियों का स्वागत

सावन के दूसरे सोमवार पर विधानसभा अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह राजनांदगांव के नंदई चौक पहुंचे और विशाल कांवड़ यात्रा में शामिल हुए. उन्होंने पुष्पवर्षा कर कांवड़ियों का अभिनंदन किया और बोल बम के नारों के बीच शिवभक्ति में शामिल हुए. इस मौके पर महापौर मधुसूदन यादव और भाजपा कार्यकर्ता भी मौजूद रहे. डॉ. रमन सिंह ने कहा कि “शिव के बिना सब शव हैं, भोलेबाबा की कृपा से ही यह पृथ्वी चलायमान है.”

बिलासपुर के मंदिरों में उमड़ा भक्तों का सैलाब

बिलासपुर शहर के चांटीडीह, विनोबा नगर, तेलीपारा, कालजयी मंदिर, शंकर नगर, तिफरा और सिरगिट्टी के शिवालयों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही. भक्तों ने गंगा जल, दूध, दही, शहद और बेलपत्र से शिवलिंग का जलाभिषेक किया और मंदिरों में हर-हर महादेव के जयकारों की गूंज रही. शिवालयों को फूलों और रंग-बिरंगे सजावटी सामानों से सजाया गया था. महाआरती के दौरान भक्ति का उत्साह चरम पर पहुंच गया.

खरौद के लक्ष्मेश्वर मंदिर में भक्तों का तांता

जांजगीर-चांपा। सावन के दूसरे सोमवार पर खरौद के प्रसिद्ध लक्ष्मेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. मान्यता है कि राम और लक्ष्मण ने वनवास के दौरान यहां सवा लाख छिद्र वाले शिवलिंग की स्थापना की थी. भक्त शिवजी को सवा लाख अक्षत अर्पित कर मनोकामनाओं की पूर्ति और रोगमुक्ति की कामना करते हैं.

पिथौरा से सिरपुर तक कांवर यात्रा का सिलसिला जारी

बोल बम कांवरिया संघ पिथौरा द्वारा पिछले 35 वर्षों से निकाली जा रही कांवर यात्रा इस वर्ष भी उत्साह के साथ शुरू हुई. हजारों शिवभक्त देवधारा से जल लेकर पैदल यात्रा करते हुए सिरपुर के प्राचीन गंधेश्वर महादेव मंदिर में जल अर्पित करेंगे. श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है.

जशपुर के मधेसर महादेव में शिवभक्तों की उमड़ी भीड़

कुनकुरी विकासखंड के मयाली स्थित विश्व के सबसे बड़े प्राकृतिक शिवलिंग मधेसर महादेव में सावन के दूसरे सोमवार पर देशभर से श्रद्धालु पहुंचे. सुबह से ही शिवभक्त जलाभिषेक कर आशीर्वाद ले रहे हैं और हर-हर महादेव के जयघोष से मंदिर परिसर गूंज उठा है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!