लोकप्रिय

C P N स्कूल भटगांव में धूम धाम से मनाया गया रक्षाबंधन पर्व, छात्राओं ने छात्रों को राखी बांधकर खिलाये मिठाई, स्कूल स्टॉफ व डायरेक्टर अच्छी शिक्षा के साथ सर्वांगीण विकास पर दे रहें हैं ध्यान

C P N स्कूल भटगांव में धूम धाम से मनाया गया रक्षाबंधन पर्व, छात्राओं ने छात्रों को राखी बांधकर खिलाये मिठाई

स्कूल स्टॉफ व डायरेक्टर अच्छी शिक्षा के साथ सर्वांगीण विकास पर दे रहें हैं ध्यान

भटगांव – नगर पंचायत भटगांव में संचालित करियर पॉइंट नेशनल स्कूल में कोरोना कॉल के बाद इस वर्ष पुनः सभी त्यौहार एवं पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. गुणवत्ता शिक्षा के साथ आज करियर पॉइंट नेशनल स्कूल भटगांव को 6 वर्ष हो गये हैं जो भटगांव सहित आसपास के 15 गॉवो के शिक्षित, गरीब एवं मध्यम वर्ग परिवार के बच्चों को कम फीस में अच्छी शिक्षा देते आ रहे हैं. 2 वर्ष में कोरोना कॉल के कारण शिक्षा में व्यवधान जरूर हुआ है लेकिन स्कूल द्वारा हर प्रयास करते हुए सभी बच्चों को अच्छा एजुकेशन के साथ सर्वांगीण विकास हेतु पूरा प्रयास किया गया.

वहीं इस वर्ष भी स्कूल प्रवेश उत्सव, अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस, छत्तीसगढ़ के प्रथम पर्व हरियाली पर्व को स्कूल में धूमधाम से मनाये. बच्चों में भारतीय संस्कृति एवं छत्तीसगढ़ की संस्कृति का प्रचार प्रसार करते कई परम्परा को जीवित रखने में सहयोग प्रदान किये.

इसी क्रम में स्कूल में आज रक्षाबंधन बंधन त्यौहार को भी सभी छात्र एवं छात्राओं के बीच धूम धाम से मनाये. जिसके भाई नहीं हैं जिसके बहन नहीं हैं वे अपने क्लास के भाइयों एवं बहनों से राखी बांधे एवं बंधवाएं. वहीं 1 से 11 वीं क्लास के छात्राओं ने अपने ही क्लास और सीनियर क्लास के छात्रों को राखी बांधे एवं मिठाई खिलाकर आशीर्वाद लिये. छात्रों ने छात्राओं को बहन समझकर उनकी सुरक्षा का वचन देते हुए पढ़ाई एवं अन्य कार्यों में सहयोग करने का संकल्प लिया.

विज्ञापन 210

वहीं कार्यक्रम के दौरान डायरेक्टर श्रीमती प्रियंका चौहान व प्रिंसिपल श्री नरेश चौहान जी ने सभी बच्चों को रक्षाबंधन पर्व क्यों मनाते हैं? भारत में इनका महत्व क्या हैं? के बारे में जानकारी प्रदान किये.

आज के कार्यक्रम में 1 से 11 वीं तक के अधिकांश छात्र छात्राओं ने अपना उपस्थिति देते हुए कार्यक्रम में भाग लिये जहाँ कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल समन्वयक खिलेश्वर पटेल, शिक्षक प्रकाश नारंग सर, दयानन्द साहू सर, विश्वनाथ चौहान सर, प्रमोदिनी पटेल मैम, रजनी पुरैना, रश्मि देवांगन, संध्या साहू, वंदना साहू इत्यादि विशेष सहयोग रहा.

विज्ञापन 206

विज्ञापन 207

विज्ञापन 208

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button