अखिल भारत हिन्दू महासभा के जिला अध्यक्ष हिमांशु केशरवानी(प्रिंस) ने 2 कोरोना मरीज का कराया निःशुल्क इलाज

अखिल भारत हिन्दू महासभा के जिला अध्यक्ष हिमांशु केशरवानी(प्रिंस) ने 2 कोरोना मरीज का कराया निःशुल्क इलाज
के पी पटेल / प्रज्ञा 24 न्यूज़ / 13 मई 2021
बलौदाबाजार : अखिल भारत हिन्दू महासभा के जिला अध्यक्ष हिमांशु केशरवानी (प्रिंस)ने रायपुर कोविड हॉस्पिटल में 2 कोरोना मरीज निःशुल्क इलाज कराकर एक आत्मीयता का परिचय दिया. आज छत्तीसगढ़ के हर जिले गाँव शहर में कोरोना का संक्रमण फैला हुआ है ऐसे में अधिकांश लोग संक्रमित होने के बाद अपने घर में होम आइसोलेशन में रहकर दवाई का सेवन कर रहे हैं. लेकिन किसी को पता नहीं कब उनका ऑक्सीजन लेबल कम हो जाये और हालत गंभीर हो जाये.
ऐसा ही एक केस बलौदाबाजार जिले के बिलाईगढ़ ब्लॉक के ग्राम चुरेला का है जिसमे एक ही गरीब परिवार के दो लोगों को कोरोना पॉजिटिव मिला पुरुष का नाम समारु लाल कुर्रे एवं महिला का नाम लीला बाई कुर्रे है जिसके बाद वे दवाई लेकर होम आइसोलेशन में थे लेकिन 7 दिन बाद एक मरीज का अचानक ऑक्सीजन लेवल कम हो गया जिससे सांस लेने में तकलीफ होने लगी जिसके बाद उनके परिवार के सदस्य बादम लाल कुर्रे ने सरसींवा कोविड हॉस्पिटल ले गए लेकिन वहां बेड खाली नहीं होने के कारण इलाज नहीं हो पाया.
तभी उनके परिवार वालों ने आसपास कई जगह ऑक्सीजन युक्त बेड के लिए पता किए लेकिन कही खाली नहीं मिला और प्राइवेट हॉस्पिटल में ऑक्सीजन लेवल कम 80 से कम होने से एडमिट नहीं लिया गया जिसके बाद कई लोगों को सहायता के लिए इसका सुचना दिया गया लेकिन सभी ने हाथ खड़ा कर दिए. तभी इसकी सुचना अखिल भारत हिन्दू महासभा के जिला अध्यक्ष हिमांशु केशरवानी(प्रिंस) को मिला जिसके बाद वह तत्परता दिखाते हुए सीधे रायपुर कोविड हॉस्पिटल में बात करके तुरंत कोरोना मरीज को ऑक्सीजन एवं एम्बुलेंस के साथ ले जाते हुए उन्हें एडमिट किया गया जहाँ दोनों कोरोना मरीज का निःशुल्क इलाज कराया गया. आज उन दोनों मरीज डिस्चार्ज होकर अपने गाँव आने वाले हैं.
सही समय में इस विषम परिस्थिति में इस सराहनीय कार्य के लिए मरीज और परिवार के लोगों ने जिला अध्यक्ष प्रियांशु केशरवानी नगर भटगांव को सहृदय से धन्यवाद ज्ञापित किए हैं.