अवैध शराब बिक्री करने वाले 01 आरोपी को सलिहा पुलिस ने भेजा जेल…
अवैध शराब बिक्री करने वाले 01 आरोपी को सलिहा पुलिस ने भेजा जेल…
बलौदाबाजार : दिनांक 31-07-22 को सूचना मिला कि ग्राम थरगांव में एक आदमी अपने दुकान में शराब बिक्री कर रहा है कि सूचना पर श्रीमान् पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री दीपक झा के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पीताबंर पटेल एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री संजय तिवारी बिलाईगढ़ के मार्गदर्शन में थाना सलिहा पुलिस द्वारा मौके पर रेडाकार्यवाही किया गया।
कार्यवाही में आरोपी प्रीतम लाल नायक पिता कोमल साय नायक उम्र 39 साल साकिन निठोरा थाना सलिहा जिला बलौदाबाजार के किराना दुकान ग्राम थरगांव से अंग्रेजी शराब 34 पाव गोवा विस्की किमती 4080 रू जप्त किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर, आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 58/22 धारा 34(2) आबकारी एक्ट कायम कर, माननीय न्यायालय पेश कर जेल भेजा गया है। प्रकरण में विवेचना जारी है।