छत्तीसगढ़बलरामपुर

9 नक्सलियों ने एसपी के सामने किया सरेंडर, बड़ी-बड़ी घटना की वारदात को दे चुके थे अंजाम

बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से बड़ी खबर सामने आई है। जहां नक्सलियों के विरूद्ध लगातार चल रहे अभियान के बीच 9 नक्सलियों ने एसपी के सामने आत्मसमर्पण किया है। नक्सलियों के पास से 3 भरमार बंदूक और 1 किलो IED बरामद की गई है। ये सभी बड़े नक्सली कमांडरों की टीम में रहकर काम कर चुके हैं। इनमें से एक ने आईईडी विस्फोटक तथा 3 ने भरमार बंदूक के साथ आत्मसमर्पण किया है।

नक्सलियों के विरुद्ध सर्चिंग अभियानों का असर

एसपी मोहित गर्ग ने बताया कि नक्सलियों के विरुद्ध लगातार की जा रही कार्यवाही, सर्चिंग अभियानों के दबाव एवं थाना सामरीपाठ क्षेत्रांतर्गत ग्राम पुन्दाग, भूताही मोड़ में नवीन कैम्प खुलने, नक्सल क्षेत्रों में सिविक एक्शन प्रोग्राम के अंतर्गत पहुंच विहिन नक्सल क्षेत्रों में लगातार चलाए जा रहे जागरुकता कार्यक्रमों से प्रभावित होकर पूर्व में 7 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया था। इसी बीच 25 अप्रैल को 9 पुरूष नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। आत्मसमर्पित नक्सली पुन्दाग, पचफेड़ी, चुनचुना, पीपरढाबा के निवासी हैं।

सीपीआई माओवादी पार्टी में थे कार्यरत

बता दें कि, सरेंडर करने वाले 9 नक्सली सीपीआई माओवादी पार्टी में कार्यरत थे. बड़े नक्सली इनसे हथियार ले जाने, गड्ढा खुदवाने और गुफा बनवाने का काम करते थे. जानकारी के अनुसार, सभी पूर्व में हुए नक्सली मामले में शामिल थे. जिन्होंने एसपी के सामने जाकर सरेंडर किया है. वहीं पुलिस अधीक्षक ने सभी नक्सलियों को प्रोत्साहन राशि देकर स्वागत किया. मामले का खुलासा पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने प्रेस कांफ्रेंस के जरिए किया।

कार्रवाई में मुख्य योगदान

इस कार्यवाही में मुख्य रूप से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन प्रशांत कतलम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील नायक, उप पुलिस अधीक्षक (नक्सल ऑप्स) डीके सिंह, थाना प्रभारी सामरीपाठ उप निरीक्षक अर्जुन यादव, प्रधान आरक्षक जेम्स लकड़ा, प्रधान आरक्षक विजय टोप्पो, आरक्षक 656 अनिल तिम्मा, आरक्षक भीम तिर्की व सहायक आरक्षक धर्मेन्द्र सोनी का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button