छत्तीसगढ़भटगांवमुख्य खबरलोकप्रियसामाजिकसारंगढ़ बिलाईगढ़

9 नवंबर रविवार को दशहरा मैदान भटगांव मे होगा गरिमा व स्वर्णा दिवाकर का भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम

मुख्य अतिथि वित्त मंत्री ओ. पी. चौधरी एवं अति विशिष्ट अतिथि सांसद कमलेश जाँगड़े जिला पंचायत अध्यक्ष संजय भूषण पाण्डेय होंगे शामिल

9 नवंबर रविवार को दशहरा मैदान भटगांव मे होगा गरिमा व स्वर्णा दिवाकर का भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम

मुख्य अतिथि वित्त मंत्री ओ. पी. चौधरी एवं अति विशिष्ट अतिथि सांसद कमलेश जाँगड़े जिला पंचायत अध्यक्ष संजय भूषण पाण्डेय होंगे शामिल

भटगांव : नगर पंचायत भटगांव मे भटगांव पत्रकार दशहरा उत्सव समिति के नेतृत्व मे दशहरा, दीपावली एवं छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के पावन अवसर पर 9 नवम्बर 2025 दिन रविवार को समय रात्रि 8 बजे से प्रसिद्ध छत्तीसगढ़ि लोक गायिका गरिमा एवं स्वर्णा दिवाकर अंजोर स्टार नाईट का भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.

जिसके मुख्य अतिथि माननीय ओ. पी. चौधरी जी वित्त मंत्री, अति विशिष्ट अतिथि सांसद माननीय कमलेश जांगड़े जी, अति विशिष्ट जिला पंचायत अध्यक्ष माननीय संजय भूषण पाण्डेय, जिला भाजपा अध्यक्ष ज्योति कुर्रे जी, अति विशिष्ट अतिथि माननीय विक्रम कुर्रे नगर पंचायत अध्यक्ष, अति विशिष्ट अतिथि माननीय प्रदीप देवांगन जी, अति विशिष्ट अतिथि डॉ. सत्येंद्र जायसवाल, , विशिष्ट अतिथि सभापति भगवन्तिन कुंजराम पटेल, सभापति हरिहर जायसवाल,सभापति वन युवराज शरण सिंह,

सभापति सुशीला पुत्र मारूति साहू, जिला पंचायत सदस्य शिव कुमारी अनिल साहू, जनपद सभापति नंदनी पवन जायसवाल, जनपद प्रतिनिधि गिरवर निराला, डॉ.एफ आर निराला, डाक्टर शशि जायसवाल, डाक्टर सुरेश खुंटे,डाक्टर पुष्पेन्द्र वैष्णव, डाक्टर लोकेश अजय, डाक्टर गिरीश शंकर वैष्णव, डाक्टर तुलेश्वर वैष्णव, फिरती लाल खटकर, तोषण केशरवानी, नितीन केशरवानी, राममनोहर गुप्ता, मोहन साहू, विशेष सहयोगी वेदराम जांगड़े, मयूरेष केशरवानी, सहित समस्त पार्षदगण, समस्त जिला अधिकारी, ब्लॉक अधिकारी के गरिमामयी उपस्थिति मे सम्पन्न होने जा रहा है.

वहीँ समिति के सदस्यों ने नगवासियो व क्षेत्रवासियो को अधिक से अधिक संख्या मे कार्यक्रम देखने की अपील की हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!