पत्रकार देवेन्द्र केशरवानी पंचतत्व में विलीन, दाह संस्कार में लोगों की उमड़ी भीड़

पत्रकार देवेन्द्र केशरवानी पंचतत्व में विलीन, दाह संस्कार में लोगों की उमड़ी भीड़

देवनारायण साहू / प्रज्ञा 24 न्यूज़
सरसीवां – स्थानीय निवासी पत्रकार देवेन्द्र केशरवानी का विगत दिवस एक बस हादसा में निधन हो गया।जैसे ही देवेंद्र का पार्थिव शरीर गृह नगर सरसीवां पहुंचा उन्हें अंतिम दर्शन करने लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। एक सरल व्यक्ति के असमय चले जाने से हर कोई दुख व्यक्त कर रहा हैं.

जिसने भी इस समय में मौजूद रहा सबके आंखों में आसूं ही आंसू,परिवार के मुखिया और सदस्यों को इस दुख की बेला में संबल देने हर कोई ईश्वर और प्रकृति से कामना की। देवेंद्र का पार्थिव शरीर दाह संस्कार के लिए सरसीवां नगर के मोक्षधाम लाया गया जहां गमगीन माहौल में वे पंचतत्व में विलीन हुए। इनके दाह संस्कार में आरएसएस के पदाधिकारी,सर्वदलीय नेता गण,जन प्रतिनिधि, अंचल के पत्रकार और ग्रामीणजन उपस्थित हुए।दाह संस्कार में उपस्थित हजारों लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।














