
करियर पॉइंट नेशनल स्कूल भटगांव में हरियाली पर्व पर आयोजित हुआ विभिन्न कार्यक्रम…
स्कूल परिसर पर लगाये विभिन्न प्रकार के फलदार पौधे
भटगांव : नगर पंचायत भटगांव में संचालित करियर पॉइंट नेशनल स्कूल में आज छत्तीसगढ़ के प्रथम पर्व हरियाली त्यौहार पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजन के साथ वृक्षारोपण किया गया.
आज शासन प्रशासन के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ के विभिन्न शासकीय एवं निजी स्कूल में विभिन्न कार्यक्रम एवं वृक्षारोपण किये गये उसी क्रम में सी पी एन स्कूल भटगांव में गेड़ी दौड़, खोखो, कबड्डी, कुर्सी दौड़, नारियल फेक, क्रिकेट आदि का आयोजन किया गया. जिसमे नर्सरी से लेकर 11वीं तक बच्चों एवं विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.
हरियाली पर्व को यादगार बनाने के लिये बच्चों ने अपने घर एवं आसपास से पौधे लाये जिसे प्राचार्य श्री नरेश चौहान एवं डायरेक्टर श्रीमती प्रियंका चौहान जी ने अपने स्कूल परिसर पर बच्चों के साथ पौधारोपण किये तथा पर्यावरण के बारे में सभी विद्यार्थियों को जानकारी प्रदान किये तथा विभिन्न खेलो में भाग लिये विजेता उपविजेता व टीम को पुरुस्कार वितरण करके सम्मान किये.
वहीं प्रेयर के दौरान वाईस प्रिंसिपल श्री रमेश विभार एवं स्कूल कोर्डिनेटर श्री खिलेश्वर प्रसाद पटेल जी ने आज छत्तीसगढ़ के प्रथम पर्व के बारें में विस्तृत जानकारी प्रदान किये.
आज के कार्यक्रम में नर्सरी से 11 वीं तक के अधिकांश छात्र छात्राओं ने अपना उपस्थिति देते हुए कार्यक्रम में भाग लिये जहाँ कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक सुदोश सागर सर, प्रकाश नारंग सर, दयानन्द साहू सर, विश्वनाथ चौहान सर, प्रमोदिनी पटेल मैम, रजनी पुरैना, रश्मि देवांगन, चंचला साहू, संध्या साहू, वंदना साहू,, हेमलता पटेल, पूनम साहू, भावना देवांगन, मीनाक्षी साहू, कटकवार मैम का विशेष सहयोग रहा.
विज्ञापन…