शराब पीकर वाहन चलाने वाले 06 मोटरसाइकिल चालकों के विरुद्ध 185 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत की गई कार्रवाई …
बलौदाबाजार : वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा सड़क दुर्घटना की रोकथाम हेतु नशे की हालत में वाहन चलाने वाले के विरुद्ध कार्यवाही हेतु निर्देश प्राप्त हुआ है इसी क्रम में आज दिनांक 21.06.2022 को थाना भटगांव पुलिस द्वारा विशेष अभियान , चलाकर शराब के नशे में वाहन चलाते मिलने पर 06 मोटरसाइकिल चालकों के विरुद्ध, धारा 185 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया।
मोटरसाइकिल चालकों का नाम
01 अरविंद सोनवानी मनरखन उम्र,45साल साकिंन गोड़सरा ps जांजगीर चांपा
02. परसराम पिता सुदेसीसिंह उम्र,27साल साकिन वार्ड क्र,7 भटगांव
03. कैलाश कुर्रे पिता प्रेमलाल कुर्रे उम्र 22 वर्ष साकिन डूमरपाली ps भटगांव
04. लिनेत कांत पिता चमरू राम देवांगन उम्र 25 वर्ष साकिन वार्ड क्रमांक 4 भटगांव
05. गंगा प्रसाद पिता घसियाराम उम्र 29 वर्ष साकिन रोहिना पीएस भटगांव
06. राम लाल साहू पिता भानु साहू उम्र 35 वर्ष साकिन रिकोटर ps भटगांव
विज्ञापन 206
विज्ञापन 207
विज्ञापन – 208
विज्ञापन -209
वेब पोर्टल, न्यूज़ पेपर, यूट्यूब चैनल इत्यादि मे कम दरों मे विज्ञापन, टेंडर, ईश्तहार, नोटिस, नामांतरण प्रकाशित करने हेतु संपर्क करें – के. पी. पटेल – 9770561999