नगर के मशहूर गुमती ठेला मंजू पान पैलेश सहित ग्राम गिरवानी के किराना दुकान में चोरी…
भटगांव – नगर पंचायत भटगांव में चोर काफी सक्रिय हैं जो गुमटियों को निशाना बनाकर चोरी के घटना को अंजाम दे रहें है. क्षेत्र में हो रहे चोरी को लेकर भटगांव थाना की पेट्रोलिंग पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं.
दरसल भटगांव साईं मंदिर के पास स्थित मंजू पान पैलेश में अज्ञात चोर ने धावा बोल दिया.बताया जा रहा अज्ञात चोर पहले गुमटी के पीछे छोटा सा दीवाल को तोड़कर अंदर जाने का प्रयास किया लेकिन अंदर जाने में सफल नहीं हो पाया. उसके बाद चोर सामने दरवाजे में लगे कुंदी को झटके के साथ अलग कर लगभग 15700/- रूपये का सामान व कुछ नगदी लेकर फरार हो गया। सुबह जब हुई तो गुमटी मालिक को घटना की जानकारी मिली और भटगांव थाना को सूचना दी थाने में उपस्थित कुछ सिपाहियों ने सुबह 9 बजे से पहले पुलिस उपलब्ध नहीं होने की जानकारी देकर 9 बजे थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज कराने कहा गया .
जिसके बाद घटना की जानकारी मीडिया को मिली और मौके पर पहुँचकर मीडिया टीम ने भी भटगांव थाना को सूचना दी. हालाँकि काफी देर बाद भटगांव थाना के सिपाही मौके पे पहुँची और घटना की जानकारी ली वहीं दूसरी तरफ ग्राम गेरवानी के मेन रोड में संचालित किराना दुकान में भी चोरी होने की शिकायत थाना में किया गया है जहां तेल और कुछ घरेलू सामान की चोरी अज्ञात व्यक्ति द्वारा किया गया है एक ही रात में दो स्थानों में चोरी होना कहीं एक ही कड़ी का हिस्सा तो नहीं है.वहीं इस चोरी के मामले में गुमटी मालिक ने एक व्यक्ति पर संदेह जताया ।
इस तरह भटगांव क्षेत्र में बढ़ रही चोरी और असामाजिक लोगों द्वारा नगर के कुछ स्थानों में उत्पात करने की शिकायत भी देखने को मिल रही है इसी को देखते हुए रात में पुलिस गस्त को बढाने की जरूरत है तांकि बढ़ रही चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।