
हरेन्द्र बघेल रायपुर। Narayan Chandel wrote a letter to CM Bhupesh: छत्तीसगढ़ में पिछले कई दिनों से मौसम खराब चल रहा है। लगातार तेज अंधड़ और बारिश हो रही है। ऐसे में जिन किसानों ने रबी फसल लगाए थे उन्हें खासा नुकसान हुआ है। इन सब बातों को लेकर नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखा है और मुआवजे की मांग की है।
उन्होंने पत्र में कहा है कि, मौसम में खराबी, असमय वर्षा एवं तूफान से प्रदेश में रबी फसल को क्षति हानि पहुंची है। जिससे प्रदेश के किसान परेशान है। धान के साथ-साथ सब्जी व आम के फसल को भी भारी नुकसान हुआ है। प्रदेश में लाखों एकड़ में तैयार धान की फसल बर्बादी के कगार पर है।
मुख्यमंत्री से नेता प्रतिपक्ष ने आग्रह किया है कि, मौसम में खराबी, असमय वर्षा एवं तूफान से रबी फसल को हुए नुकसान, क्षतिपूर्ति, हानि की जांच कराकर किसानों के हुए फसल बर्बादी का उचित मुआवजा शीघ्र प्रदान करें।