महासमुंद की झोली में 5 गोल्ड 7 सिल्वर 2 ब्रॉन्ज मेडल
महासमुंद की झोली में 5 गोल्ड 7 सिल्वर 2 ब्रॉन्ज मेडल
बसना/महासमुंद :- प्रथम नेशनल मार्शल आर्ट चैंपियनशिप सिकारान फेडरेशन एवं व्हीलचेयर फैंसिंग तलवारबाजी चैंपियनशिप के संयुक्त तत्वावधान में देव नगरी शिवरीनारायण छत्तीसगढ़ में नेशनल गेम का भव्य आयोजन हुआ। जिसमे सिकारान फेडरेशन ऑफ इंडिया के डारेक्टर हैदर अली सर,राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण पांडेय सर,आयोजन कमिटी के अध्यक्ष सरोज सारथी,राष्ट्रीय सचिव सिमु कर्मकार पश्चिम बंगाल, सह सचिव उपेन्द्र प्रधान,उपाध्यक्ष रफीक सर महाराष्ट्र, गोपाल उपाध्याय मध्यप्रदेश, दीपक दास झारखंड, अमित सर झारखंड, सेंट्रल जोन अध्यक्ष सी डी मानिकपुरी,महिला प्रमुख रानू मैडम, राहुल पांडेय, सिकारान एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष छेदीलाल साहू सचिव डिजेन्द्र कुर्रे सर के मुख्य आथित्य में सम्पन्न हुआ।
महासमुंद की टीम में 5 स्वर्ण 8 रजत एवं 1 कांस्य पदक जीतकर अपने जिले का मान बढ़ाये है।इनके कराटे प्रशिक्षक डिजेन्द्र कुर्रे ,वीरेन्द्र डड़सेना,गिरधारी नायक,शंकर सिदार,केदार दीवान के नेतृत्व में टीम जितने में सफलता हासिल की। बालक वर्ग में 25 kg में स्वाधीन शौर्य दास गोल्ड मैडल, 35 kg भार में फाल्गुना सिदार गोल्ड मेडल,डिंगम्बर निर्मलकर सिल्वर मेडल,55 kg भार में प्रांजल अग्रवाल गोल्ड मेडल,65 kg में नसीम मुहम्मद गोल्ड मेडल,80 kg भार में मेघराज गोल्ड मेडल तथा बालिका वर्ग में 38 से 40 kg भार में प्रिंसी कुर्रे सिल्वर मेडल,वंशिका चौहान सिल्वर मेडल,40 से 45 kg भार में देविका ध्रुव, रेणुका सिल्वर मेडल,45 से 50 kg भार में शारदा निर्मलकर सिल्वर मेडल,कृति चौहान ब्रॉन्ज मेडल,51 kg भार में जागृति साहू ब्रॉन्ज मेडल,55 kg भार में हरजीत कौर सिल्वर मेडल जीत दर्ज की है।क्षेत्र के सभी प्रतिष्ठित जन प्रतिनिधियों जिले के मान बढ़ाने के लिए हर्ष व्यक्त किए हैं।