क्राइमबलौदा बाज़ार

बाइक चोरी करने वाले आरोपी को भटगांव पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

बाइक चोरी करने वाले आरोपी को भटगांव पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

आरोपी के कब्जे से मो.सा. पैशन प्रो CG10 EF 3671 किमती 25000/ रुपए जप्त

बलौदाबाजार – वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रातंर्गत अवैध गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों की पहचान कर उनके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही करने हेतु कड़े निर्देश दिए है कि आज दिनांक 23/05/2022 को *निरीक्षक राजेश साहू थाना प्रभारी भटगांव* के मार्गदर्शन में थाना क्षेत्रांतर्गत पेट्रोलिंग दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम गिरवानी में कोमल साहू के ऑटो पार्ट्स दुकान के पास एक व्यक्ति पुरानी इस्तेमाली मो.सा. को रखकर बिक्री करने हेतु ग्राहक तलाश रहा है कि सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचकर जांच तस्दीक करने पर आरोपी धनदास मानिकपुरी के द्वारा मो.सा.CG 10 EF 3671 को अवैधानिक रूप से रखना पाए जाने से *आरोपी धनदास मानिकपुरी पिता स्व. मंगलदास मानिकपुरी उम्र 40 साल साकिन सलौनीकला थाना भटगांव* के कब्जे से एक पुरानी इस्तेमाली *मो.सा. पैशन प्रो CG10 EF 3671 किमती 25000/रुपए* को जप्त कर आरोपी के विरुद्ध के विरुद्ध धारा 41(1+4) जा.फौ. 379 भादवि के अंतर्गत कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है।

उपरोक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक गिरीश सिंह, आरक्षक फागुलाल निराला, दिलीप तेंदुए का विशेष योगदान रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button