डी ए व्ही स्कूल खम्हरिया मे बिना प्रवेश शुल्क के लिया जा रहा है एडमिशन…
पवन कुमार साहू / प्रज्ञा 24 न्यूज़
बिलाईगढ़ : डी. ए. व्ही प्रबंधक समिति ( एल एम सी ) 2022-2023 की बैठक मे लिए गये निर्णय के आधार पर इस सत्र बिना कोई प्रवेश शुल्क के डी ए व्ही मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल – खम्हरिया बिलाईगढ़ मे विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जा रहा है.
वहीं अध्यक्ष नानक चंद गर्ग जी, क्षेत्रीय शिक्षा निर्देशक प्रशांत कुमार जी, प्रबंधक के. डी. शर्मा जी, प्राचार्य पुरुषोत्तम प्रसाद निर्मलकर जी एवं विद्यार्थियों के पालकों की उपस्थिति मे यह निर्णय लिया गया था जिसके आधार पर बिना कोई प्रवेश शुल्क के विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जा रहा है.