मुख्य खबर

बैंक से जुड़े कार्य इस महीने ही पूरा कर लें अन्यथा 30 अप्रैल से 3 मई तक,  7 से 9 मई एवं 14 से 16 मई  तक रहेगा बैंक की छुट्टी…

बैंक से जुड़े कार्य इस महीने ही पूरा कर लें अन्यथा 30 अप्रैल से 3 मई तक,  7 से 9 मई एवं 14 से 16 मई  तक रहेगा बैंक की छुट्टी…

मई महीना शुरू होने वाला है. जिन लोगों को बैंक से जुड़े काम निपटाने हैं, उन्हें मई की छुट्टियां (Bank Holidays) एक बार पहले ही देख लेनी चाहिए. इससे काम की प्लानिंग करने में आसानी होगी.

छुट्टियों से बचाते हुए वर्किंग डे पर अपने काम निपटाए जा सकते हैं. रिजर्व बैंक (Reserve Bank) हर साल अपना हॉलीडे कैलेंडर (Holiday Calendar) जारी करता है. इसमें तारीख दर तारीख बताई जाती है कि किस राज्य में किस दिन बैंक बंद रहेंगे. इसमें राष्ट्रीय छुट्टियों का भी जिक्र होता है जिस दिन पूरे देश में बैंक एक साथ बंद होते हैं. राज्यों में वहां के पर्व-त्योहार के मुताबिक छुट्टी करने का नियम है.

दरअसल, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया तीन श्रेणी में रखते हुए छुट्टी की लिस्ट जारी करता है. इसमें पहला होती है निगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट के मुताबिक छुट्टियां, दूसरा रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट हॉलीडे और तीसरे नंबर पर बैंक क्लोजिंग अकाउंट की छुट्टियां आती हैं. इन तीन तरीकों से ही राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर बैंकों की छुट्टियां तय होती हैं. राष्ट्रीय स्तर की छुट्टियां वो होती हैं जो शनिवार, रविवार या सभी बड़े त्योहार जैसे कि होली, दिवाली या दशहरे पर दी जाती हैं.

ध्यान रखने वाली बात ये है कि बैंकों की छुट्टियां मुख्य रूप से राज्यों के पर्व-त्योहार पर निर्भर करती हैं. जिस राज्य में जो बैंक है, उसकी छुट्टियां वहां के पर्व और त्योहार से की तय की जाएंगी. ये छुट्टियां एक से दूसरे राज्य में भिन्न हो सकती हैं. यानी जिस दिन दिल्ली में बैंक बंद हों, उस दिन हरियाणा में भी बंद हों, यह कोई जरूरी नहीं. हो सकता है कि दिल्ली के पर्व या त्योहार की वजह से बैंक बंद हों, जबकि वह पर्व या त्योहार हरियाणा में न मनाया जाता हो. छठ पूजा को लेकर इसी तरह की बात देखी जाती है. बिहार-यूपी में छठ पर बैंक बंद रहते हैं, लेकिन अन्य प्रदेशों में काम चालू रहता है. अब आइए देख लेते हैं कि मई महीने में कितने दिनों के लिए बैंक बंद रहेंगे. नीचे इसकी लिस्ट दी जा रही है.

2 मई (सोमवार): रमजान-ईद

3 मई (मंगलवार): भगवान श्री परशुराम जयंती/रमजान-ईद /बसव जयंती/अक्षय तृतीया

9 मई (सोमवार): रवींद्रनाथ टैगोर का जन्मदिन

16 मई (सोमवार): बुद्ध पूर्णिमा

इन 4 दिनों को छोड़कर वीकेंड यानी शनिवार-रविवार को भी बैंक बंद रहते हैं. आरबीआई कैलेंडर के अनुसार हर महीने के रविवार और दूसरे और चौथे शनिवार को छुट्टियां रहती हैं. अगर हम इन दिनों को शामिल कर लें तो अगले महीने बैंकों में 11 छुट्टियां हो जाती हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button