थाना भटगांव की कार्यवाही : भटगांव नगर एवं बंदारी में सट्टा पट्टी का संचालन करने वाले 03 आरोपी चढ़े भटगांव पुलिस के हत्थे

थाना भटगांव की कार्यवाही : भटगांव नगर एवं बंदारी में सट्टा पट्टी का संचालन करने वाले 03 आरोपी चढ़े भटगांव पुलिस के हत्थे
आरोपीगण के कब्जे से नगदी 3415 / रुपए, सट्टा पट्टी एवं डाट पेन जप्त
बलौदाबाजार : वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा जुआ, सट्टा जैसे अवैधानिक कार्यों में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही करने हेतु कड़े निर्देश दिए है जिस पर अमल करते हुए *निरीक्षक राजेश कुमार साहू थाना प्रभारी भटगांव* के मार्गदर्शन मे आज दिनांक 25.04.2022 को मुखबीर की सूचना पर बंदारी मेन रोड़ मैं एक व्यक्ति रुपए पैसे का दाव लगाकर सट्टा पट्टी नामक जुआ का संचालन कर रहा है कि सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचकर रेड कार्यवाही कर आरोपी विनयराज जांगड़े पिता छोटेलाल जांगड़े उम्र 27 साल निवासी ग्राम मधुबनकला थाना भटगांव के कब्जे से नगदी रकम 1700/रुपये, सट्टा पट्टी एवं डॉट पेन को समक्ष गवाहन के विधिवत जप्त कर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 74/2022 धारा 4(क) जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।
इसी क्रम में मुखबीर की सूचना पर भटगांव नगर के अड़बंधा तालाब के पास एक व्यक्ति रुपए पैसे का दाव लगाकर सट्टा पट्टी नामक जुआ का संचालन कर रहा है कि सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचकर रेड कार्यवाही कर *आरोपी मनोज कुमार देवांगन पिता राम रतन देवांगन उम्र 48 साल निवासी वार्ड नंबर 06 भटगांव थाना भटगांव* के कब्जे से नगदी रकम 885/रुपये, सट्टा पट्टी एवं डॉट पेन को समक्ष गवाहन के विधिवत जप्त कर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 75 /2022 धारा 4(क) जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।
इसी क्रम में मुखबीर की सूचना पर भटगांव नगर के बस स्टैंड पास एक व्यक्ति रुपए पैसे का दाव लगाकर सट्टा पट्टी नामक जुआ का संचालन कर रहा है कि सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचकर रेड कार्यवाही कर आरोपी दीनबंधु उर्फ दीनू यादव पिता छतराम यादव उम्र 30 साल निवासी ग्राम दुरुग चौकी बेलादुला थाना सरसींवा* के कब्जे से नगदी रकम 830/रुपये, सट्टा पट्टी एवं डॉट पेन को समक्ष गवाहन के विधिवत जप्त कर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 76/2022 धारा 4(क) जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।
उपरोक्त कार्यवाही में प्र.आर. द्वारिका रात्रे आरक्षक दिलीप तेंदुए, चंद्रशेखर सोनवानी का विशेष योगदान रहा है।