नेपाल देश, छत्तीसगढ़, उड़ीसा, मध्यप्रदेश के वरिष्ठ केन्द्रीय ( हरिद्वार ) प्रभारी संजय अग्रवाल जी की मुख्य आतिथ्य मे जिला बलौदाबाजार बाजार के षष्ठी मंदिर प्रांगण में आयोजित..

नेपाल देश, छत्तीसगढ़, उड़ीसा, मध्यप्रदेश के वरिष्ठ केन्द्रीय ( हरिद्वार ) प्रभारी संजय अग्रवाल जी की मुख्य आतिथ्य मे जिला बलौदाबाजार बाजार के षष्ठी मंदिर प्रांगण में आयोजित..
भारत स्वाभिमान न्यास योग समिति किसान पंचायत समिति महिला पतंजलि एवं युवा भारत की के मुख्य सदस्य रहें उपस्थित…
बलौदाबाजार : नेपाल देश, छत्तीसगढ़, उड़ीसा, मध्यप्रदेश के वरिष्ठ केन्द्रीय ( हरिद्वार ) प्रभारी आदरणीय श्री संजय अग्रवाल भैया जी की मुख्य आतिथ्य एवं श्री राम रंग वैष्णव जी की अध्यक्षता एवं राज्य कार्यालय प्रमुख देवीलाल जी की उपस्थिति में पांचो संगठन भारत स्वाभिमान न्यास योग समिति किसान पंचायत समिति महिला पतंजलि एवं युवा भारत की मासिक बैठक दिनांक 23 मई 2022 को जिला मुख्यालय बलौदा बाजार के षष्ठी मंदिर प्रांगण मे आयोजित हुई.
इस बैठक में आदरणीय संजय भैया जी के द्वारा कोविड-19 काल के पश्चात बंद हुए योग कक्षाओं को नई जोश के साथ शुरू किए जाने संबंधी एवं योग प्राणायाम के महत्व व उसके लाभ को बताते हुए समस्त योग साधकों को प्रेरणा देते हुए नई उर्जा प्रदान किए योग को खेल के साथ जोड़े जाने संबंधी जानकारी दी गई एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं में सहभागिता देने को प्रेरित किया गया आदरणीय भैया जी के द्वारा जिला में चल रहे गतिविधियों की समीक्षा की गई। उक्त बैठक में युवा भारत जिला प्रभारी विष्णु देवांगन जी के द्वारा युवा भारत के तत्वाधान में आयोजित होने वाली सहयोग शिक्षक प्रशिक्षण के संबंध में जानकारी दी गई । बैठक में उपस्थित समस्त योग साधकों का आभार योग समिति के जिला प्रभारी श्री गंगा प्रसाद साहू भैया जी के द्वारा किया गया।
इस बैठक में भारत स्वाभिमान न्यास के जिला प्रभारी आदरणीय श्री हेमंत टिकरिहा जी ,युवा भारत जिला प्रभारी श्री विष्णु देवांगन जी, योग समिति के जिला प्रभारी श्री गंगा प्रसाद साहू जी, राज्य कार्यकारिणी के सदस्य श्री जितांशु प्रसन्न वर्मा जी, सोशल मीडिया जिला प्रभारी लोकेश चंद्र कनौजे , श्री दीपक पटेल जी श्री प्रेमसिंह वर्मा जी, पुरणेश साहू, विजय साहू ,रश्मि वर्मा ,समीत साहू, नरेंद्र डहरिया एवं अन्य योग शिक्षक एवं योग साधक गण उपस्थित रहे ।