मुख्य खबर

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज 17 अप्रैल को चंद्रा (चंद्रनाहू समाज के 76वे महा अधिवेशन में आयेगे सलौनीकला

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज 17 अप्रैल को चंद्रा (चंद्रनाहू समाज के 76वे महा अधिवेशन में आयेगे सलौनीकला

भटगांव- चंद्रा (चंद्रनाहू) समाज के 76वे महा अधिवेशन 17 अप्रैल 2022 को बिलाईगढ़ ब्लाक के ग्राम पंचायत सलौनीकला होगे । जिसमें बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहुचेगे ।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 17 अप्रैल को विकासखण्ड बिलाईगढ़ के ग्राम सलौनी कला आएंगे। वे यहां चंद्रनाहू( चंद्रा)विकास महा समिति के द्वारा 76 वॉ वार्षिक अधिवेशन में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार श्री बघेल कल 17 मार्च को सुबह 11.30 रायपुर पुलिस ग्राउंड से हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर 11.55 बजे ग्राम सलौनी कला पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री श्री बघेल यहां 12 से 12.40 बजे तक समाज के कार्यक्रम में शामिल होंगे। फिर वह 12 .45 बजें हेलीकॉप्टर से गरियाबंद जिलें के ग्राम बोडराबांधा के लिए रवाना हो जाएंगे।

चंद्रा समाज के अधिवेशन में विशिष्ट अतिथि के रूप में चंद्रदेव राय संसदीय सचिव एवं विधायक बिलाईगढ , शकुन्तला साहू संसदीय सचिव एवं विधायक कसडोल, रामकुमार यादव विधायक चंद्रपुर, केशव चंद्रा विधायक जैजैपुर, उतरी जागडे विधायक सारंगढ, अनिता यशवंत चंद्रा जिला अध्यक्ष, जिला पंचायत जाजगीर चापा, माधुरी टेकचंद चंद्रा ज़िला पंचायत सदस्य , भागीरथी चंद्रा सभापति, पंकज चंद्रा अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी सरसीवा,सहित समाज के वरिष्ठ समाजिक पदाधिकारी में भूपण चंद्रा, राधेश्याम चंद्रा, अशोक कुमार चंद्रा , रंगनाथ चंद्रा विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंचेगे ,और कार्यक्रम की अध्यक्षता रामरतन चंद्रा केन्द्रीय अध्यक्ष चंद्रा समाज करेगे।
मुख्यमंत्री की आगमन को लेकर चंद्रा समाज के लोग जोर सोर से तैयार में जुटे है और काम अंतिम छोर पर है। यह कार्यक्रम सलौनीकला की स्कूल मैदान पर होगे , समाज के पदाधिकारियों ने समाज के लोगो को इस अधिवेशन को सफल बनाने हेतू अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button