नगर भटगांव मे साहू परिवार द्वारा संगीतमय श्रीमद भागवत महापुराण कथा के छतवें दिन भौमासुर वध, सुदामा चरित्र कथा का प्रसंग, सारंगढ़ के विधायक उत्तरी गनपत जांगड़े हुई शामिल, कथा श्रवण के पश्चात स्व. श्री सीताराम साहू जी को दिये श्रद्धांजलि

नगर भटगांव मे साहू परिवार द्वारा संगीतमय श्रीमद भागवत महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ का छटवा दिन भौमासुर वध, सुदामा चरित्र कथा का प्रसंग कथा
पष्ठम दिवस सारंगढ़ विधानसभा के विधायक उत्तरी गनपत जांगड़े हुई शामिल, कथा श्रवण के पश्चात स्व. श्री सीताराम साहू जी को दिये श्रद्धांजलि
भटगांव :- नगर भटगांव मे साहू परिवार द्वारा संगीतमय श्रीमद भागवत महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ का छटवा दिन भौमासुर वध, सुदामा चरित्र कथा का प्रसंग कथा वाचक पंडित दिनेश भारती गोस्वामी ने सुनाया गया. जहां कथा वाचक पंडित दिनेश भारती गोस्वामी ने बताया कि भगवान द्वारिकाधीश के 16108 विवाह हुए तथा प्रद्युग्नदि पुत्र हुए। प्रत्येक रानी से दस पुत्र और एक कन्या हुई तथा भौमासुर आदि का वध किया।
भगवान ने सुदामा जी की सेवा करके एक मित्रता की मिसाल दी है। सुदामा की ब्राम्हण मे श्रेष्ठ, जितेंद्री, सत्यवादी, तपस्वी तथा त्यागी हुए। कृष्ण मित्र कई जन्म ताको, वरण की सुख-समृद्धि माया मिले, सो उपदेश जोगिन भगवान ने सुदामा की मित्रता से जनमानस को संदेश दिया कि कभी भी मित्र से धोखा नही करना चाहिए। जिसके बाद दत्तात्रे 24 गुरूओं की कथा सुनाते हुए बताया कि शिक्षा गुरू अनेक हो सकते है परंतु दीक्षा गुरू एक ही होना चाहिए।
वही साहू परिवार द्वारा आयोजित संगीतमय भागवत महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ के पष्ठम दिवस सारंगढ़ विधानसभा के विधायक उत्तरी गनपत जांगड़े शामिल हुई और व्यासपीठ से आशीर्वाद प्राप्त किये. साथ ही उनके साथ अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी अरूण मलाकार ने भी भगवान श्रीकृष्ण का आशीर्वाद प्राप्त कर कथा श्रवण किया।