नगर भटगांव में 7 अप्रैल से 14 अप्रैल तक आयोजित होने वाले श्रीमद भागवत महापुराण कथा भव्य कलश यात्रा के साथ शुभारम्भ…

नगर भटगांव में 7 अप्रैल से 14 अप्रैल तक आयोजित होने वाले श्रीमद भागवत महापुराण कथा भव्य कलश यात्रा के साथ शुभारम्भ…
भटगांव : पायल मेडिकल एवं प्रशांत मेडिकल के संचालक बूढ़ेश्वर साहू, रामदुलार साहू एवं उनके अग्रज भाई कामता प्रसाद साहू व केवल प्रसाद साहू के पिताजी स्वर्गीय श्री सीताराम साहु (शिक्षक ) की वार्षिक श्राद्ध के अवसर पर उसके स्मृति में श्रीमद भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ कथा का आयोजन 7 अप्रैल से 14 अप्रैल तक किया गया है । कथा का शुभारम्भ आज दिव्य कलश यात्रा के साथ किया गया. जहाँ सैकड़ो की संख्या मे माता बहनों ने अपने सिर पर दिव्य कलश धारण किये और निवास स्थान से देवांगन गली से होते हुए बड़े तालाब पहुंचा जहाँ वरुण देवता का आवाहन एवं पूजन करके सभी कलशो मे जल भरकर कलश यात्रा पुनः गायत्री मंदिर होते हुए कार्यक्रम स्थल पुराना नगर पंचायत परिसर पहुंचा. भव्य कलश यात्रा मे कीर्तन मंडली एवं डी जे के साथ यात्रा प्रारम्भ किया गया. कलश यात्रा मे साहू परिवार सहित गायत्री परिवार भटगांव एवं धारासीव के युवा मण्डल व महिला मण्डल के सदस्यों व पत्रकार साथियो का विशेष सहयोग रहा.
वहीं कथा वाचक – परम पूजनीय पंडित श्री दिनेश भारती गोस्वामी महाराज जी ( पामगढ वाले ) की सुमधुर वाणी से भगवान श्री कृष्ण जी की कथा का अमृतपान कराए. प्रथम दिवस कलश यात्रा, कलश स्थापना , महात्म परिचय तथा परीक्षित जन्म कथा से कथा प्रारंभ हुआ.
श्रीमद् ,भागवत महापुराण कथा की ऐसी मान्यता है कि श्रीमद् भागवत कथा ऐसी कथा है जो हमें जीवन दर्शन कराता है, श्रीमद् भागवत कथा जो मरने के बाद भी आत्मा को मुक्ति प्रदान करता है. बहुत से जन्मों के पुण्य उदय के कारण हमें श्रीमद् भागवत कथा सुनने का अवसर प्राप्त होता है. ऐसी कथा को सुनने का अवसर हमें प्राप्त हुआ है जिसमें सपरिवार अपने इष्ट मित्रों सहित कथा श्रवण सादर आमंत्रित किया गया है. कथा के पश्चात् सभी श्रद्धालुओं के लिए भोजन आदि प्रसाद की व्यवस्था है.
श्रीमद् भागवत कथा यजमान – केवल प्रसाद – श्रीमती लीलावती साहु जी हैं. कथा स्थल- पुराना नगर पंचायत बाजार मैदान भटगाव, कथा प्रारंभ – 3 बजे से प्रभु इच्छा तक तक चलेगा तथा वार्षिक श्राद्ध भोज दिनांक 14/4/2022 दिन- गुरुवार को नगर भवन भटगांव में संपन्न होगा। कार्यक्रम के आयोजक श्रीमती पार्वती साहू , केवल प्रसाद साहू- श्रीमती लीलावती साहू, कामता प्रसाद साहू -श्रीमती सोमवती साहू, बुद्धेश्वर साहू -श्रीमती सावित्री साहू , रामदुलार साहू- श्रीमती नीलिमा साहू है.