हिंदू नव वर्ष पर भटगांव मे निकली शोभायात्रा, पुराना हटरी गाँधी चौक मे शाम को सम्पन्न हुआ भारत माता की सामूहिक आरती…

हिंदू नव वर्ष पर भटगांव मे निकली शोभायात्रा,
पुराना हटरी गाँधी चौक मे शाम को सम्पन्न हुआ भारत माता की सामूहिक आरती,
गायत्री मंदिर, दुर्गा मंदिर, शनि मंदिर, मौली माता इत्यादि मंदिरों मे नववर्ष एवं चैत्र नवरात्री के प्रथम दिन ही दिखा भक्तों का भीड़, दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालूगण,
भटगांव : हिंदू नव वर्ष पर विभिन्न संगठन द्वारा नगर भटगांव मे शोभायात्रा निकाली गई। जिसमे सैकड़ों राम भक्त, हनुमान भक्त, गायत्री परिवार, रामायण मंडली, आर एस एस, गौ सेवा संगठन, मित्र मण्डल, सरस्वती शिशु मंदिर परिवार के स्टॉफ व छात्रगण, नगर विकास समिति के सदस्य व विभिन्न संगठन द्वारा एकत्र होकर भजन कीर्तन के साथ नगर के देवांगन ब्राह्मण पारा,नया हटरी, गायत्री मंदिर रोड, बस स्टैंड मेन रोड, देवांगन मोहल्ला होते हुए कार्यक्रम स्थल पहुंची. जहाँ शोभायात्रा का समापन करते हुए शाम को सामूहिक रूप से भारत माता का आरती किये । वहीं रास्ते मे जगह जगह लोगो ने रैली का स्वागत किये. पूरा नगर भारत माता, जय श्रीराम के नारों से गूंज उठा. कार्यक्रम मे सैकड़ो की संख्या मे भक्तगण उपस्थित रहें.
आज के दिन ऐसा लग रहा था कि वाकई मे हिन्दू नववर्ष पर सभी हिन्दू भाई बहन एकत्र होकर अपने संस्कृति की ओर एक कदम आगे बढ़ते हुए अपने भारतीय संस्कृति को अपनाते जा रहे है और पश्चात्य संस्कृति को एक कदम पीछे छोड़ते जा रहे हैं.
हिन्दू नववर्ष एवं चैत्र नवरात्री के पावन अवसर पर अधिकांश घर परिवार मे उत्सव जैसा मनाया गया, घर के सामने रंगोली, एक साथ सूर्य भगवान को अर्ध्य, शाम को घर के सामने 5 दीपक जलाये , मंदिरों मे सामूहिक आरती, घर परिवार मे एक साथ पूजा अर्चना,मंदिरों मे भक्तों की भीड़ शाम रात्रि तक रहा.
इसी प्रकार रामनवमी को भव्य शोभायात्रा के साथ रैली और झांकी का भी आयोजन किया गया है.जहाँ हजारों की संख्या मे हिन्दू भाई बहन व भक्तगण पहुंचने की संभावना है.