धारासीव गायत्री परिवार के सदस्यों द्वारा भगवान नरसिंगनाथ व भक्त प्रहलाद की निकाली भव्य झांकी, शांति पूर्ण होली मनाने का दिया संदेश,

धारासीव गायत्री परिवार के सदस्यों द्वारा भगवान नरसिंगनाथ व भक्त प्रहलाद की निकाली भव्य झांकी,
शांति पूर्ण होली मनाने का दिया संदेश,
बिलाईगढ़ – अखिल विश्व गायत्री परिवार धारासीव के युवा मण्डल व महिला मण्डल के सदस्यों द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी होली पर्व को शांति पूर्ण तरीके से मनाने हेतु भक्त प्रह्लाद की झांकी निकाल कर रैली के माध्यम से लोगो को शांति पूर्ण होली मनाने का संदेश दिया.
इसके साथ ही गायत्री परिवार के सदस्यों द्वारा गाँव के प्रत्येक मोहल्लो में रैली भ्रमण कर नारा के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया और नशें से बचने का सलाह दिया गया कि यह पर्व प्रेम और सौहाद्र का प्रतीक है, इसमें किसी भी तरह का कोई हुल्लड़ न मचाएं, बल्कि शांति और स्नेह का वातावरण निर्माण हो.
रैली मे अखिल विश्व गायत्री परिवार के युवा मण्डल एवं महिला मण्डल के सदस्यों सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे.