कोरबामुख्य खबर

“विश्व के सभी महिलाओं को बराबर संवैधानिक अधिकार मिलनी चाहिए” – प्रो प्यारेलाल आदिले

“विश्व के सभी महिलाओं को बराबर संवैधानिक अधिकार मिलनी चाहिए” – प्रो प्यारेलाल आदिले

बांकी मोंगरा (कोरबा) -“अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की सार्थकता इसी बात में है कि विश्व की सभी महिलाओं को पुरुषों के समान ही बराबर संवैधानिक अधिकार मिलनी चाहिए।महिलाओं को प्रेम,प्रशंसा और सम्मान दिया जाना चाहिए। उन्हें सामाजिक,आर्थिक एवं राजनीतिक दृष्टि से सक्षम बनाया जाना चाहिए, ताकि वे पुरुषों के साथ मिलकर देश और समाज के विकास में सहयोगी बन सकें। यह सभी बातें शिक्षा के बल पर संभव होगा। अतः विश्व के सभी महिलाओं को पर्याप्त शिक्षा मुहैया कराई जानी चाहिए।” उक्त उद्गार जे.बी.डी. कला एवं विज्ञान महाविद्यालय कटघोरा के विद्वान प्राचार्य एवं प्रसिद्ध शिक्षाशास्त्री प्रोफेसर प्यारेलाल आदिले ने शासकीय नवीन महाविद्यालय बाकीमोगरा में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस समारोह में मुख्य अतिथि की आसंदी से व्यक्त किया।

संस्था के प्रभारी प्राचार्य डॉ शिवदयाल पटेल ने कहा की महिला पुरुष की जननी है और उनके साथ दोयम दर्जे का व्यवहार करना उचित नहीं। आगे उन्होंने कहा कि जहां-जहां महिलाओं की संख्या पुरुषों की तुलना में अधिक है अथवा महिला ज्यादा पढ़ी लिखी हैं उस देश या राज्य में ज्यादा विकास किया है उन्होंने अमेरिका देश और भारत के केरल राज्य का उदाहरण दिया। शासकीय नवीन महाविद्यालय बाकी मोंगरा के समस्त महिला प्राध्यापकों का बुके, डायरी और पेन से सम्मानित किया गया सम्मानित किया। सम्मानित होने वालों में अतिथि प्राध्यापक शैबुन निशा, अमीषा यादव, लकेश्वरी केवट, श्यामलता साहू, विद्या भारती एवं कंचन बंजारे शामिल हैं। कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर रविंद्र कुमार पैकरा समाजशास्त्र एवं आभार प्रदर्शन भास्कर पटेल रसायन विज्ञान ने किया। इस अवसर पर सहायक प्राध्यापक पीताम्बर सिंह कंवर, अखिलेश उइके, अमन गुरुद्वान, सहित छात्र-छात्राएं अन्नपूर्णा घोषाल, आदित्य, सोनी, शारदा सिन्हा, स्वाति यादव, ज्योति, काजल, गीतांजलि, अभिषेक, विनय, विनय, प्रताप सिंह, बादल, खुशी, शुभम, आशीष जायसवाल, हेमा, खुशी, रेशमा, तानिया, प्रशांत, श्रवण, लक्ष्मी, सुशांत, निशांत, निखिल, रवि पटेल, जयंती, निर्जला, पूजा, सरिता, सजनी, प्रतिमा, सुमन, मनीषा, सौरभ, सरिता, प्रीति आदि छात्र छात्राएं उपस्थित थी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button