Uncategorized
रायपुर: मास्क नहीं पहनने वालों पर जिला-प्रशासन सख़्त…वसूला 31 हजार से अधिक जुर्माना
रायपुर: मास्क नहीं पहनने वालों पर जिला-प्रशासन सख़्त…वसूला 31 हजार से अधिक जुर्माना
हरेंद्र बघेल,प्रज्ञा 24 न्यूज
रायपुर जिला कलेक्टर डाॅ. एस भारतीदासन के आदेशानुसार एवं नगर निगम रायपुर के आयुक्त सौरभ कुमार और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय यादव के निर्देशानुसार रायपुर नगर निगम के सभी 10 जोनों के नगर निवेश, स्वास्थ्य, राजस्व विभाग की टीमों द्वारा पुलिस प्रशासन की टीम के साथ मिलकर जोन स्तर पर जोन के बाजारों में रायपुर शहर निगम क्षेत्र में कोविड 19 के संक्रमण के प्रसार की रोकथाम कारगर तरीके से करने निरंतर मास्क नहीं लगाने वाले, सामाजिक दूरी नियम तोडने वाले एवं लाॅकडाउन नियम तोडने वाले लोगो व दुकानदारों पर जुर्माना कार्यवाही उन्हें कडी हिदायत देकर निरंतर जारी है।