यूनियन के सदस्यों ने की विधायक से की मुलाकात…
यूनियन के सदस्यों ने की विधायक से की मुलाकात…
बिलाईगढ़ – छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन जिला इकाई बलोदा बाजार के अध्यक्ष रुपेश श्रीवास के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने विधायक बिलाईगढ़ एवं संसदीय सचिव चंद्र देव राय के बिलाईगढ़ कार्यालय में सौजन्य मुलाकात किया।यूनियन के अध्यक्ष रूपेश श्रीवास ने सभी का परिचय कराया एवं भटगांव में पत्रकार संघ भवन देने के लिए उनका धन्यवाद किया तथा बिलाईगढ़ सरसींवा एवम गिधौरी में भी भवन बनाने की मांग किया जिसे श्री राय ने आश्वासन दिया। उपस्थित पत्रकारों में बिलाईगढ़ विकासखंड अध्यक्ष कार्तिक जयसवाल सचिव प्रहलाद साहू,शांति देवांगन,खोजन चंद्रा,देव नारायण यादव,ताराचंद पटेल, गेंद कुमार पटेल, गोविंद साहू,मानसाय साहू, महेंद्र जायसवाल, भोला सोनी, युवराज निराला,आदि उपस्थित रहे।