बलौदा बाज़ारसामाजिक
सरस्वती शिशु मंदिर लाहोद मे यज्ञ का आयोजन कर धूमधाम से मनाया बसंत पंचमी का पर्व, नवीन छात्र छात्राओं का विद्यारम्भ संस्कार,

सरस्वती शिशु मंदिर लाहोद मे यज्ञ का आयोजन कर धूमधाम से मनाया बसंत पंचमी का पर्व,
नवीन छात्र छात्राओं का विद्यारम्भ संस्कार,
बलौदाबाजार : सरस्वती शिशु मंदिर लाहोद ( बलौदाबाजार) में बसंत पंचमी के पावन पर्व में पूर्व वर्ष की भांति इस वर्ष भी हर्षोल्लास के साथ वेद माता गायत्री यज्ञ एवम् सरस्वती पूजन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ. जिसमे सम्पूर्ण शिक्षक गण, छात्र -छात्राये एवम् गाँव की मातायें, पालक गण अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सम्पन्न करने में सहयोग प्रदान किये।
जहाँ गायत्री परिवार के युवा सदस्य विकास पटेल द्वारा यज्ञ संचालन एवं सरस्वती पूजन के साथ नवीन छात्र -छात्राओं का विद्यारम्भ संस्कार भी कराया गया ।