बलौदा बाज़ार
अनुविभाग मुख्यालय बिलाईगढ़ के अंतर्गत ग्राम बिशनपुर के 5 किसानों को फसल क्षति का मिला लाभ…

अनुविभाग मुख्यालय बिलाईगढ़ के अंतर्गत ग्राम बिशनपुर के 5 किसानों को फसल क्षति का मिला लाभ…
बिलाईगढ़ – अनुविभाग मुख्यालय बिलाईगढ़ के अंतर्गत ग्राम बिशनपुर के 5 किसानों को फसल क्षति का लाभ दिलाया गया।
प्राप्त समाचार के अनुसार अनुविभाग मुख्यालय बिलाईगढ़ के अंतर्गत ग्राम पंचायत बिशनपुर के 5 किसानों को राजस्व विभाग से फसल क्षति का लाभ दिलाया गया। कृषि विभाग के आर ई ओ विजय आनंद कुर्रे ने 6-4 का प्रकरण बनाकर कृषक नरेश कुमार, पुकराम, घसिया, बाबूलाल व गोविंदराम को फसल क्षति का चेक दिलवाया गया ।
ज्ञात हो कि उक्त आर ई ओ विजयआनंद कुर्रे के द्वारा इसके पूर्व भी मुख्यालय में रहते हुए लगभग 850 किसानों का धान खरीदी पंजीयन और संशोधन मि महत्वपूर्ण कार्य का निर्वहन किया जा चुका है। कृषको को फसल क्षतिपूर्ति का लाभ मिलने से लोगों में हर्ष व्याप्त है.