बलौदा बाज़ारलोकप्रिय

श्री प्रेम भुवन प्रताप सिंह शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भटगांव के प्राचार्य सहित सभी शिक्षकों का वेतन बहाल

श्री प्रेम भुवन प्रताप सिंह शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भटगांव के प्राचार्य सहित सभी शिक्षकों का वेतन बहाल

 

बलौदाबाजार :-श्री प्रेम भुवन प्रताप सिंह शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल भटगांव के छात्रों ने गत दिवस स्कूल परिसर के निजी भूमि खेल मैदान में अवैध रूप से निर्मित व्यवसायिक काम्प्लेक्स को हटाने गिधौरी सारंगढ़ मुख्य मार्ग भटगांव में दिनांक 16 दिसम्बर को चक्का जाम किया था.

अध्ययनरत छात्रों के आंदोलन चक्का जाम को प्राचार्य एवं शाला के शिक्षकों द्वारा नियंत्रित करने में असफलता के आधार पर शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक प्रेम भुवन प्रताप सिंह विद्यालय के प्राचार्य सहित सभी शिक्षकों का दिसंबर माह के वेतन सहित आगामी आदेश अनिश्चितकालीन वेतन रोकने जिला शिक्षा अधिकारी बलौदा बाजार भाटापारा द्वारा आदेश जारी किया गया था।

शिक्षकों के वेतन रोकने से नाराज छात्रों ने गिधौरी सारंगढ़ मुख्य मार्ग भटगांव में पुनः चक्का जाम किया था जिस पर प्रशासन के लिखीत सहमति के साथ छात्रों ने अपना चक्का जाम समाप्त किया था इस संपूर्ण विषय पर संज्ञान लेते हुए कांग्रेस वरिष्ठ कार्यकर्ता तरुण खटकर,वरिष्ठ कांग्रेसीअधिवक्ता जवाहर पड़वार,जिला कांग्रेस कमेटी सचिव इंदू पड़वार पूर्व ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष नेमीचंद केशरवानी पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष हिराराम हिरवानी, वरिष्ठ कांग्रेसी प्रमोद शर्मा, रामनिवास जायसवाल, सुरेश बिसेन पूर्व उपाध्यक्ष नगर पंचायत भटगांव, पूर्व पार्षद गौरीशंकर सोनवानी, डायमंड देवांगन ने स्कुली छात्रों के आंदोलन पर प्राचार्य और शिक्षकों का वेतन रोकने को गलत ठहराते हुए कहा कि जिला शिक्षा अधिकारी बलौदा बाजार भाटापारा को मामले की सत्यता से अवगत कराकर शिक्षकों का वेतन बहाली का निवेदन किया था जिस पर जिला शिक्षा अधिकारी ने मामले की जांच कर गंभीरता पूर्वक विचार कर 4 जनवरी को ‌वेतन बहाली का आदेश जारी किया उन्होंने सभी शिक्षकों को शैक्षणिक कार्य के अलावा प्रशासनिक विरोधी गतिविधियों से दूर रहकर कार्य करने की हिदायत दी है।

कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता तरुण खटकर ने 15 से 18 वर्ष के सभी छात्र छात्राओं को कोरोना वैक्सीन लेने की अपील करते हुए कहा कि छात्रों के खेल मैदान पर राजनीति और प्रशासन हावी न हो राजनीतिक और प्रशासनिक गलत नीतियों के कारण स्कुली छात्रों को सड़कों पर मजबुरन उतरना पड़ा स्कूल खेल मैदान को संरक्षित रखने छात्रों की मांग जायज है छात्र अपनी मांगों को गांधीवादी विचारधारा के साथ जारी रखें अहिंसात्मक तरीके के आंदोलन के कारण छात्रों को वर्तमान और भविष्य में बहुत से कठिनाई का सामना करना पड़ता है जिससे कैरियर पर बुरा असर पड़ता है उन्होने भटगांव ‌चौकी में छात्र और प्राचार्य पर हुए अपराध दर्ज प्रकरण को राज्य सरकार से खात्मे की मांग की है ‌और उम्मीद भी जताई है कि राजनीतिक प्रेरित इस अपराध प्रकरण को सरकार संज्ञान में लेकर जल्द न्याय संगत फैसला करेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button