ग्राम रिकोटार पठार के पास जुआ खेलते हुए 3 जुआरियों को पुलिस ने किया गया गिरफ्तार, जुआरियों के पास एवं फड से कुल 1230 रूपये एवं 52 पत्ती ताश जप्त

ग्राम रिकोटार पठार के पास जुआ खेलते हुए 3 जुआरियों को पुलिस ने किया गया गिरफ्तार,
जुआरियों के पास एवं फड से कुल 1230 रूपये एवं 52 पत्ती ताश जप्त,
भटगांव : दिनांक 02.01.2022 को जरिए मुखबीर सूचना मिली की ग्राम रिकोटार पठार के पास कुछ जुआडियान रूपये पैसे का हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे है। कि सूचना पर हमराह स्टाफ एवं गवाहन के मौके पर जाकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही करने पर आरोपीगण
01.पंकज दास पिता कार्तिकदास उम्र 30 साल साकिन गिरवानी
02.देवचरण साहू पिता लखनलाल साहू उम्र 30 साल साकिन जमगहन
03. परसराम साहू पिता दानीराम साहू उम्र 46 साल साकिन जमगहन थाना भटगांव
के कब्जे से कुल 1210 रूपये एवं 52 पत्ती ताश समक्ष गवाहन जप्त कर कब्जा पुलिस लेकर आरोपीगण के विरूद्ध अपराध क्र. 02/22 धारा 13 जुआ एक्ट पंजीबद्ध किया गया है । उपरोक्त संपूर्ण कार्यवाही में सउनि प्रभात साहू, प्रआर कलीराम कुर्रे आरक्षक वीरसिंह प्रभाकर, रोहित निषाद, नंदकिशोर भारद्वाज, दिनेश कुर्रे का विशेष योगदान रहा है।