श्री गायत्री प्रज्ञा पीठ भटगांव एवं धनसीर के स्थापना एवं गुरुदेव के आगमन दिवस पर वार्षिकोत्सव के रूप मे आयोजित हुए विभिन्न कार्यक्रम, देवसंस्कृति संस्कृति विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा संपन्न हुआ यज्ञ एवं दीपमहायज्ञ,
श्री गायत्री प्रज्ञा पीठ भटगांव एवं धनसीर के स्थापना एवं गुरुदेव के आगमन दिवस पर वार्षिकोत्सव के रूप मे आयोजित हुए विभिन्न कार्यक्रम,
सामूहिक अखंड जप,1 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ एवं दीपमहायज्ञ का आयोजन,
देवसंस्कृति संस्कृति विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा संपन्न हुआ यज्ञ एवं दीपमहायज्ञ,
भटगांव : श्री गायत्री प्रज्ञा पीठ भटगांव के स्थापना दिवस एवं अखिल विश्व गायत्री परिवार के संस्थापक परम पूज्य, तपोनिष्ठ, युग सेनानी, गुरुदेव युगऋषि प• श्रीराम शर्मा आचार्य जी का आगमन दिवस पर वार्षिकोत्सव के रूप मे विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये. जहां गायत्री परिवार के सदस्यों द्वारा सामूहिक अखंड जप,1 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ एवं दीपमहायज्ञ का आयोजन किया गया.
श्री गायत्री प्रज्ञा पीठ भटगांव मे यज्ञ करते परिजन…
श्री गायत्री प्रज्ञा पीठ धनसीर मे यज्ञ करते परिजन…
गायत्री प्रज्ञा पीठ भटगांव एवं गायत्री प्रज्ञा पीठ धनसीर में 29 दिसंबर के दिन अखिल विश्व गायत्री परिवार के संस्थापक प• पू• गुरुदेव युगऋषि प• श्रीराम शर्मा आचार्य जी का आगमन दिनांक 29 दिसंबर सन् 1980 को हुआ था और गुरुदेव के करकमलो से ही श्री गायत्री प्रज्ञा पीठ का भूमि पूजन हुआ था। आज के शुभ दिवस को ही दोनों स्थानों मे प्रत्येक वर्ष वार्षिकोत्सव रुप मे गायत्री परिवार द्वारा मनाया जाता है. आज भी 41 वर्ष पूर्व गुरुदेव भटगांव आगमन के यादगार पहलु निम्न फोटो से प्रदर्शित करते हैं और आज भी गुरुदेव का आसन (चादर) यहाँ धरोहर के रूप मे रखा गया है जिसे प्रत्येक 29 दिसंबर को दर्शन करने के लिए गुरुदेव के चरणों मे रखा जाता है.
उसी क्रम मे आज गायत्री प्रज्ञा पीठ स्थापना दिवस के “41 वी” वर्षगांठ की उमंग- उल्लास के साथ मनाया गया एवं सभी परिजनों के अच्छे स्वास्थ्य, सुख समृद्धि एवं मंगलमय जीवन के लिए 1 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ, दीप महायज्ञ एवं सामूहिक अखंड जप का आयोजन किया गया।
जहाँ देवसंस्कृति संस्कृति विश्वविद्यालय शांतिकुंज हरिद्वार से परिविक्षा अवधि मे आये छात्र वीरेन्द्र साहू, छात्रा शुभ्रा निषाद एवं छात्र मुस्कान सिंह राजपूत द्वारा संगीतमय यज्ञ एवं दीप महायज्ञ सम्पन्न कराया गया ।
कार्यक्रम मे मुख्य रूप से गायत्री परिवार के युवा मण्डल सदस्य भिमेश्वर आदित्य, लक्ष्मी नारायण साहू, कमलेश पटेल व महिला मण्डल के सदस्य श्रीमती नीलिमा साहू, श्रीमती कामिनी ठाकुर, श्रीमती मृदुला, श्रीमती मंजुला, श्रीमती कमलेश्वरी पटेल, सुश्री धनेश्वरी पटेल सहित वरिष्ठ परिजन श्री धनमन्तु पटेल, श्री पुरुषोत्तम पटेल ब्लॉक समन्वयक के. पी. पटेल इत्यादि उपस्थित रहे।