ब्रेकिंग न्यूज़ : नगर पंचायत भटगांव के मुख्य मार्ग दुर्गा चौक में प्रेम भुवन प्रताप सिंह शा. स्कूल के छात्रों द्वारा 8 घंटो से लगातार चक्काजाम,

ब्रेकिंग न्यूज़ : नगर पंचायत भटगांव के मुख्य मार्ग दुर्गा चौक में प्रेम भुवन प्रताप सिंह शा. स्कूल के छात्रों द्वारा 8 घंटो से लगातार चक्काजाम,
एसडी एम , तहसीलदार एवं पुलिस अधिकारी चक्के जाम को हटाने में रहे असफल,अभी भी सभी अधिकारीगण छात्रों को हर संभव समझाने में कर रहें हैं प्रयास,
8 घंटो से आम पब्लिक से लेकर यात्री हो रहे है परेशान, दो पहिया वाहन से लेकर साइकिल यात्री को आने जाने में रोक,
भटगांव- नगर के प्रेमभुवन प्रताप सिंह शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भटगांव के छात्रों ने खेल मैदान में बनाए गए व्यवसायिक परिसर कॉम्लेक्स को हटाने की मांग को लेकर सुबह 11 बजे से सारंगढ़, गिधौरी, बिर्रा मुख्यमार्ग में चक्का जाम किया गया है। जो अभी शाम 7 बजे तक जारी है! जिसका अभी तक मौके पर पहुंचे अधिकारियों द्वारा कोई भी समाधान नहीं निकाल पाए है! प्रशासनिक टीम के साथ पहुँचकर छात्रों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन छात्र अपनी मांगों को लेकर अड़े हुए हैं! वहीं पूरे मामलें में पूरे नगरवासी, किसान संघ के साथ-साथ व्यापारी संघ भटगांव का भी समर्थन पूरे छात्र को दिया है. अभी भी छात्रों की मांग पर समर्थन कर रहें.
नगर पंचायत भटगांव के तिराहा मुख्य मार्ग दुर्गा चौक में प्रेम भुवन प्रताप सिंह शा. स्कूल के छात्रों द्वारा 8 घंटो से चक्काजाम जारी है. छात्र संघ द्वारा नगर पंचायत भटगांव द्वारा निर्मित स्कूल मैदान में बने दुकान परिसर के विरोध में सड़क में उतरे हैं और अभी 8 घंटो से चक्काजाम रखें है .
वहीं समर्थन में किसान संघ व व्यापारी संघ अपने दुकान बंद करके समर्थन किये। वहीं एसडीएम , तहसीलदार एवं पुलिस अधिकारी चक्के जाम को हटाने में अभी भी असफल रहे, सभी के बीच 2 घंटे से बात चीत चल रही है लेकिन अभी तक कोई भी अंतिम निर्णय नहीं हो पाया है।
अब देखना लाजमी होगा कि इस चक्के जाम को छात्रों द्वारा कितने समय तक कायम रखते है. पुलिस सहित आला अधिकारी इस पर क्या निर्णय लेते है ये कुछ समय पश्चात ही पता चल पायेगा. वहीं छात्रों का कहना है कि जब तक हमारी मांगे पूरा नहीं होती और यहाँ कलेक्टर महोदय नहीं आते तब तक चक्का जाम जारी रहेगा।