
लोटस पब्लिक स्कूल भटगांव मे बाल दिवस पर हुए भव्य आनंद मेला का आयोजन

बच्चों ने बनाये स्वादिस्ट व्यंजन, पालक व अतिथियों ने आनंद मेला का लुप्त उठाये

भटगांव : नगर पंचायत भटगांव के लोटस पब्लिक स्कूल मे बाल दिवस पर भव्य आनंद मेला का आयोजन किया गया जहाँ मुख्य अतिथि विक्रम कुर्रे के कर कमलों से फीता काटकर और माँ सरस्वती व पंडित जवाहर लाल नेहरू जी के तेलचित्र का पूजा करके किया गया जहाँ साथ मे सभापति श्रीमती रेवती रमा पटेल, पार्षद महादेव यादव, पार्षद प्रतिनिधि मुकेश सोनी, पार्षद रामकुमार सिदार, भाजपा मंडल अध्यक्ष धीरज सिंह दीक्षित एवं भटगांव पत्रकार साथी विशिष्ट अतिथि के रूप मे शामिल होकर आनंद मेला का लुप्त उठाये. वही आनंद मेला मे बच्चों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया और विभिन्न स्वादिस्ट व्यंजन जैसे गुपचुप, चाट, मंचूरियन, फ्रेस फ्राइज़, आइसक्रीम, जराई चना, दाबेली, पाव भाजी, भेल इत्यादि बनाये थे जहाँ सभी पालक व अतिथिगण स्वादिस्ट व्यंजन का मजा लिया. वही आनंद मेला फन फेयर मे एक दो झूले और गेम भी लगाए गए थे और पालकगण के लिए ऑब्जेक्टिव क्विज सामान्य प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया था.जहाँ पालको ने बढ़चढकर हिस्सा लिया. वही आज के कार्यक्रम के सफल आयोजन मे स्कूल के समस्त स्टॉफ का का भरपूर सहयोग रहा.











